मालदा, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के हरिशचंद्रपुर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात तीन बदमाशों को घर में चोरी की साजिश रचते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कंचन बैद (22), अरुप बैद (21) और दुर्लभ बैद (26) के रूप में हुई है। तीनों दक्षिण रामपुर गांव के निवासी हैं।
जिले के एसपी प्रदीप यादव ने गुरुवार दोपहर बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
दरअसल, रात को सिविक वॉलंटियर्स बिट्टु दास और पिंटू दास ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र के कालिपुकुर पाड़ा में सब-इंस्पेक्टर बिप्लव कुमार दास के खाली घर के पास एक अज्ञात युवक को संदिग्ध हालात में घूमते देखा। पूछताछ में उसने भारी बारिश से बचने के लिए शरण लेने की बात कही, लेकिन खाली पैर होने के कारण उस पर शक गहरा गया। पिंटू दास ने तुरंत पास ही मौजूद पुलिस पेट्रोलिंग वैन को सूचना दी।
इसी बीच वहां दो और युवक आ पहुंचे। तभी पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और तीनों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक बड़ा कटर, एक लोहे की रॉड, एक प्लायर और एक फोल्डिंग चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे घर में सेंधमारी और चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ हरिशचंद्रपुर थाना कांड संख्या 862/25, दिनांक 13/08/2025, धारा 310(4)/310(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा रूट पर बादल फटने से 38 लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता है?
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआतीˈ लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज
अदाणी इंटरनेशनल स्कूल ने भारत में खेल उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने के लिए आईएसएसओ के साथ की साझेदारी
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुरानाˈ लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग
एडीसी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की