-वसई में बुद्ध जयंती के उपलक्ष्य में सद्भावना संत सम्मेलन
मुंबई, 11 मई, . मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस विजयनगर आश्रम, वसई पूर्व के तत्वावधान में रविवार, 11 मई 2025 को सद्भावना संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में वसई आश्रम के प्रभारी महात्मा श्री आचार्यनंद जी के साथ मुंबई से पधारे महात्मा श्री कल्पना बाई जी और महात्मा श्री अम्बालिका बाई जी एवं अन्य संत महात्मा के ओजस्वी सत्संग प्रवचन हुए.बुद्ध जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में संतों ने महात्मा बुद्ध की जयंती पर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात की. उन्होंने कहा कि उनके जीवन से हमें करुणा, शांति और ज्ञान की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा मिलती है, जो मानवता के कल्याण के लिए आवश्यक हैं. संतों ने बताया कि उनकी जीवनी हमें जीवन के दुखों को समझने और उनसे मुक्ति पाने के मार्ग को दर्शाती है. संतों ने सत्संग में ध्यान और साधना के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि व्यक्ति आध्यात्मिक मार्ग पर चलकर अपने भीतर की शांति और संतुलन को प्राप्त कर सकता है.संतों ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने जीवन के उद्देश्य को समझा और आत्म-ज्ञान की प्राप्ति की. उन्होंने दुख के कारणों को पहचानने और उन्हें समाप्त करने के उपाय बताए, जिससे व्यक्ति अपने जीवन में संतोष और खुशी पा सके. आध्यात्मिक विकास के लिए नियमित ध्यान और साधना के अभ्यास को महत्वपूर्ण बताया गया. ध्यान और साधना का सही मार्गदर्शन हमें आत्मज्ञान के बोध द्वारा मिलता है, और इसके लिए सत्संग सुनना आवश्यक है.संतों ने कहा कि जैसे श्री रामचंद्र जी ने भक्त शबरी को नवधा भक्ति सुनाते हुए कहा था कि ‘प्रथम भक्ति संतन करी संगा’, उसी प्रकार संतों का संग कर हमें भक्ति के मार्ग पर पहली सीढ़ी चढ़नी चाहिए. संत हमें सच्चे सद्गुरु का बोध कराते हैं, जिनके माध्यम से हमें आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है और हमारा जीवन सार्थक बनता है. आज की युवा अध्यात्म से दूर होती जा रही है, इसलिए उनके माता-पिता से संतों ने निवेदन किया कि आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन जरूर कराएं, इससे उन्हें संस्कार जरूर मिलेंगे.
/ कुमार
You may also like
जेठ माह के हर मंगलवार पर करें ये जाप, सब दुख हरेंगे पवन पुत्र हनुमान
भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, भारत-पाक तनाव कम होने से सेंसेक्स 1900 अंक से पार
देहरादून में हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन, CM धामी ने दी स्व. कपूर को श्रद्धांजलि
हमारे जवानों की बहादुरी से सुरक्षित है भारत-नेपाल सीमा : CM धामी
पुलिस मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार, 25 गौवंशों की हुई बरामदगी