जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से 09 नवम्बर 2025 को जनरल हिंदी का प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं जनरल नॉलेज और जनरल साइन्स दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक जयपुर जिले में उप निरीक्षक दूरसंचार Examination -2024 (गृह विभाग) का आयोजन 121 Examination केंद्रों पर किया जाएगा.
Examination समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) संजय कुमार माथुर ने बताया कि Examination में जयपुर में उप निरीक्षक दूरसंचार Examination -2024 (गृह विभाग) में 40065 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. उन्होने बताया कि Examination ओं के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु कलेक्ट्रेट जयपुर के कक्ष नं0 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जो दिनांक सात और आठ नवम्बर की प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक व Examination दिवस 9 नवम्बर को प्रातः 7ः30 बजे से Examination उपरान्त तक नियंत्रण कक्ष से सम्बन्धित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा.
जयपुर स्थित Examination केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा. उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए Examination केंद्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित Examination केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. Examination के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

मौनी रॉय संग बॉलीवुड में हुई थी बदतमीजी, बोलीं- उस आदमी ने मेरा चेहरा पकड़ा, मुंह से मुंह लगा सांस लेते दिखाया

मुंगेर जिले के भीमबांध इलाके में 20 साल बाद मनाया गया लोकतंत्र का जश्न

पुरुषों मेंˈ ताकत बढ़ाने के लिए चमत्कारी है एक चुटकी हींग,पोस्ट पढ़ें और शेयर करना ना भूले﹒

इस योजना में बेटी के जन्म पर ही मिलते हैं पैसे, पढ़ाई का भी खर्च उठाती है सरकार

करोड़ों केˈ मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के घर में रहने के लिए मजबूर एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवन﹒





