धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . धमतरी जिले के नगर पंचायत भखारा में बढ़े हुए बिजली बिलों और महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी भखारा के नेतृत्व में Monday को दोपहर 12 बजे नगर में आक्रोश रैली निकाली गई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजू साहू सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता, जोन मंडल, सेक्टर पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने साय सरकार हाय-हाय और बढ़ी बिजली बिल वापस लेना होगा जैसे नारे लगाकर भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया. ज्ञापन सौंपते हुए ब्लॉक कांग्रेस ने मांग की कि बिजली दर में की गई अनुचित वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए, अन्यथा आंदोलन और उग्र रूप लेगा. राजू साहू ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है. महंगाई से पहले ही लोग त्रस्त हैं और अब बिजली दरों में वृद्धि कर जनता की परेशानियां और बढ़ा दी गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए जनता से जेब काट रही है. कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस आम जनता के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी और सरकार की जनविरोधी नीतियों का हर स्तर पर विरोध होगा.
प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने बिजली कार्यालय को घेरते हुए अपना विरोध दर्ज कराया और चेतावनी दी कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी. इस अवसर पर भरत नाहर, शारदा साहू, विनोद साहू, मनोज साहू, होमेंद्र साहू, संतोष साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का करेंगे श्रीगणेश
मां बनी सौदागर, पैसों के लालच में ढाई लाख में बेच दिया अपना ही बच्चा, दादा की सूझबूझ से खुली पोल
आज का कर्क राशिफल, 26 सितंबर 2025: कार्यक्षेत्र में मिला-जुला रहेगा दिन, रिश्तों में रहेगी मिठास
गजब हो गया! हापुड़ में शख्स के पेट से निकले 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन, डॉक्टर का भी घूमा माथा
खाली पेट लौंग चबाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ