– Chief Minister ने सीहोर जिले के किसानों के खाते में फसल क्षति राहत राशि अंतरित की
भोपाल, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज धनतेरस के शुभ अवसर पर किसानों को चिंता मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा राहत राशि प्रदान की जा रही है. राज्य सरकार किसान, गरीब, महिला और वंचित वर्गों की सरकार है. सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है और उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि किसानों को अभी राहत राशि दी जा रही है और बीमा राशि मिलना बाकी है. राज्य सरकार की नीति है कि किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिले. सरकार फसलों का निरंतर समर्थन मूल्य भी बढ़ा रही है. सोयाबीन किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले, इसके लिए सरकार द्वारा भावांतर योजना प्रारंभ की गई है.
Chief Minister डॉ. यादव Saturday को सीहोर जिले के बिलकिसगंज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने पीला मोजेक, कीट व्याधि एवं अतिवृष्टि से हुई सोयाबीन फसल क्षति से प्रभावित सीहोर जिले के 2,05,977 किसानों के खाते में 118 करोड़ 41 लाख रुपये की राहत राशि अंतरित की. Chief Minister ने जिले के 69 करोड़ 38 लाख 36 हजार रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया.
उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान और खेत में किसान अपने-अपने तरीके से देश की सेवा करते हैं. सरकार के लिए दोनों का ही सम्मान सर्वोपरि है. राज्य सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सिंचाई सुविधा हो या किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाना हमारी सरकार हर मामले में संवेदनशील है. प्रदेश में कभी सिंचाई का रकबा मात्र साढ़े 7 लाख हेक्टेयर था और हमारी सरकार आने के बाद सिंचाई का रकबा 53 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है.
Chief Minister ने कहा कि राज्य सरकार सोयाबीन किसानों को भी फसल का उचित दाम दिला रही है. अब कोदो-कुटकी भी सरकार खरीद रही है. राज्य सरकार अगले वर्ष 2700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों और जवानों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए विशेष प्रयास किया है. किसानों का जीवन सुगम बनाने के लिए हर स्तर पर गतिविधियां संचालित की जा रही है. स्कूली बच्चों को किताबें और ड्रेस नि:शुल्क दी जा रही है. प्रदेश की 1.27 करोड़ बहनों को हर माह लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है. दीपावली के बाद अब भाई दूज पर भी 250 रुयेए अतिरिक्त दिए जाएंगे. अगले महीने से हर माह लाड़ली बहनों को 1500 रुपये की राशि भेजी जाएगी.
Chief Minister डॉ. यादव ने किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पहले 5 लाख रुपये तक के 5 हॉर्स पावर के पंप के लिए किसानों को दो लाख रुपये खुद से लगाने पड़ते थे, अब सरकार इस पर 90 प्रतिशत का अनुदान दे रही है. राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को 32 लाख सोलर पंप प्रदान करने का लक्ष्य रखा है. प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए सरकार कार्य कर रही है. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रदेश में लगातार इंडस्ट्री समिट की जा रही हैं. Chief Minister डॉ. यादव ने सीहोर के शरबती गेहूं की सराहना की.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के आधार पर हमारी सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर कार्यरत है. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि समाज के प्रत्येक वर्ग का जीवन बेहतर से बेहतर हो और वह विकास में भागीदारी कर सके. युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हों, इसके लिए सरकार इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से निरंतर औद्योगिक विकास को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश सक्षम बने और सभी क्षेत्रों में देश में नंबर वन बने यही हमारा लक्ष्य है.
इस अवसर पर राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं Chief Minister डॉ. यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश निरंतर तरक्की कर रहा है. हमारी सरकार निरंतर समाज के प्रत्येक वर्ग को खुशहाल बनाने के लिए कार्य कर रही है. सरकार द्वारा गरीबों, किसानों, महिलाओं और बच्चों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिले.
Chief Minister की घोषणाएं
कार्यक्रम में Chief Minister ने मंत्री वर्मा के अनुरोध पर कोलार मेजर लिफ्ट परियोजना में इछावर क्षेत्र के बिलकिसगंज सहित 44 ग्रामों को शामिल करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने इछावर नगर परिषद में विकास कार्यों के लिए विशेष निधि से अनुदान देने की घोषणा की. Chief Minister ने विभागों और स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी पर स्टॉल्स का भी अवलोकन किया तथा स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा तैयार किए पोषक उत्पादों की सराहना की.
किसानों के खाते में राहत राशि अंतरित
Chief Minister ने सीहोर जिले की आठ तहसीलों में पीला मोजेक एवं कीट व्याधि से प्रभावित 1,87,140 किसानों के खाते में 101 करोड़ 70 लाख 90 हजार 999 रुपये की अंतरित की. इसी प्रकार उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित 02 तहसीलो के 18, 837 सोयाबीन उत्पादक किसानों के खाते में 16 करोड़ 70 लाख 36 हजार रुपये की राहत राशि अंतरित की. उल्लेखनीय है कि भैरूंदा एवं बुधनी के किसानों की फसल अतिवृष्टि से तथा आष्टा, जावर, रेहटी, इछावर, श्यामपुर, दोराहा, सीहोर ग्रामीण तथा सीहोर नगर के किसानों की फसल पीला मोजक एवं कीट व्याधि से खराब हुई थी.
उद्यानिकी विभाग की प्रदर्शनी की सराहनाChief Minister ने इस दौरान उद्यानिकी विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की. प्रदर्शनी में सीताफल, ड्रेगन फ्रूट, शिमला मिर्च एवं PMFME में स्थापित इकाइयों के उत्पादित उत्पादों का अवलोकन कर प्रशंसा की. उन्होंने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 में बागवानी यंत्रीकरण के तहत छोटा ट्रैक्टर की दो कृषकों को चाबी प्रदाय की.
कार्यक्रम में विधायक रमाकांत भार्गव, सुदेश राय, गोपालसिंह इंजिनियर, जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सीताराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, देवेंद्र वर्मा, सन्नी महाजन, पंकज गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
छोटे बच्चों और साधु-संतों का नहीं किया जाता अंतिम संस्कार,` जानकर होगी हैरानी
भूपेन हज़ारिका की पुण्यतिथि विशेष रूप से मनाई जाएगी, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
राजभवन में राज्यपाल आचार्य ने काति बिहू पर जलाया दीप
दीपावली काे लेकर जिला अस्पताल का बर्न वार्ड पूरी व्यवस्थाओं के साथ है तैयार : सीएमओ
जिलाधिकारी की संवेदनशीलता से दिव्यांग को मात्र दाे घण्टे में उपलब्ध करायी गयी पेंशन और आधार कार्ड