झज्जर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को सरकार द्वारा मनोनीत नगर पार्षद राजबाला, अमित कौशिक व भीम सिंह प्रणामी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, भारतीय जनता पार्टी नेता दिनेश कौशिक और जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मनोनीत पार्षदों का भाजपा नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने मनोनीत पार्षद राजबाला, अमित कौशिक व भीम सिंह प्रणामी को बधाई देते हुए कहा कि नगर परिषद के माध्यम से अब शहर के विकास कार्यों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि राजबाला, अमित कौशिक व भीम सिंह प्रणामी अपने कार्यकाल में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और बहादुरगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है और नगर परिषद के माध्यम से भी इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने मनोनीत पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि वे जनहित में कार्य करें और शहर की जनता की समस्याओं का समाधान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे हरियाणा सहित बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मनोनीत पार्षद राजबाला, अमित कौशिक व भीम सिंह प्रणामी ने कहा कि सरकार और पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ निभाते हुए वे हमेशा जनता के बीच रहकर बहादुरगढ़ के विकास के लिए कार्य करेंगे। मनोनीत पार्षदों ने सरकार व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
मां-बेटे की गैर मौजूदगी में पिता करता थाˈ गंदा काम बेटी को बुलाता फिर… शर्मसार कर देगी घटना
महाराष्ट्र: रघुजी भोसले की पौराणिक तलवार लौटेगी भारत, आशीष शेलार ने जताई खुशी
पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक दुरुपयोग की जांच हो : सुवेंदु अधिकारी
छिपकली के संकेत: बुरे समय की चेतावनी
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एकˈ सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम