Next Story
Newszop

बच्चों में रचनात्मकता व नवाचार को बढ़ावा देना एक अच्छा माध्यम : कलेक्टर

Send Push

धमतरी, 29 अप्रैल . कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 29 अप्रैल को स्थानीय शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर अटल टिकरिंग लैब में बच्चों द्वारा तैयार किए गए माडलों का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि अटल टिकरिंग लैब बच्चों में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ाने का अच्छा माध्यम है. कलेक्टर ने बच्चों से उनके द्वारा बनाए गए माडल्स के बारे में विस्तार से पूछा और भविष्य में उपयोग में आने वाले माडल बनाने प्रोत्साहित किया. उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार किए गए माडल्स की सराहना की और उनका उपयोग अपने आसपास भी करके देखने कहा.

कलेक्टर श्री मिश्रा ने बच्चों से स्कालरशिप का लाभ मिलने की भी जानकारी ली. साथ ही समर कैम्प आदि के बारे में भी पूछा.

जिले के 14 स्कूलों के अटल टिकरिंग लैब में तैयार किए गए लगभग 20 माडल्स का प्रदर्शन आज शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया. इनमें मेडिसीन डिस्पेंसर, एलपीजी डिटेक्टर, टचलेस लेम्प्स, ब्लूटूथ कंट्रोल डोर लाक, जानवरों से फसलों की सुरक्षा, गैस लीकेज सिस्टम, स्मार्ट लाकर, स्मार्ट डस्टबीन, स्मार्ट ब्लाइंर्ड स्टीक, डेमो सोलर लाईट, एयर एंड वाटर क्वालिटी इंडेक्स सहित विभिन्न प्रकार के माडल्स प्रदर्शित किये गये. इन प्रदर्शनियों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर के लुकेश कुमार का माडल प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरमुड़िया के उमेश देवांगन का माडल दूसरा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्री के कुमारी सोनम का माडल तीसरे स्थान पर रहा. जिला शिक्षा अधिकारी जगदल्ले ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती बी मैथ्यू, डीएमसी सूर्यवंशी, एपीसी खेमेन्द्र साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now