जौनपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाजार के पास शुक्रवार को एक ऑटो टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो व चालक को हिरासत में ले लिया.
मिली जानकारी के अनुसार हाशिया बाजार से निगोह की ओर जा रहा ऑटो टैम्पो जैसे ही निगोह बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में सवार सीमा देवी, शीला सरोज, प्रिंसी और अंशी घायल हो गईं. सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां शीला सरोज की मौत हो गई, जबकि सीमा देवी सहित तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने ऑटो और चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मनहूस हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
You may also like
PM Kisan Yojana 2025 में बड़ा बदलाव, अब मिलेंगे ₹8,000 सालाना
ट्रंप ने फिर बढ़ाई पीएम मोदी की दुविधा, भारत पर अमेरिका या रूस- किसकी नाराज़गी पड़ेगी भारी
रिंकू सिंह का दिवाली से पहले बड़ा धमाका, ठोक डाले 165 रन... डर से कांप रही होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने MNS और UBT पर साधा निशाना
बाराँ नगर परिषद आयुक्त और सहायक अग्निशमन अधिकारी 2.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार