पानीपत, 17 मई . जाटल रोड स्थित एक मकान में चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर के भीतर सभी सदस्य सो रहे थे. छत के रास्ते से घर में दाखिल होकर चोरों ने अलमारी से करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए.
चोरी की शिकायत थर्मल से रिटायर्ड कर्मचारी ने पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में सतबीर वत्स ने बताया कि 16 मई की सुबह सोकर उठा. जब वह छत पर गया तो उसने घर की छत पर आभूषणों के खाली डिब्बे व ढक्कन पड़े देखे. वह तुरंत नीचे आया और उसने कमरे में रखी लोहे की अलमारी को देखा अलमारी खुली थी व सारा सामान बाहर बिखरा हुआ था. अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण गायब थे, जिनमें 3 सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, गले का हार, मंगलसूत्र, सोने के झुमके, माथे का टीका, चांदी की पायजेब, चुटकी समेत अन्य आभूषण चोरी हो गए. घर से चोरी आभूषणों की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
General Knowledge- देश के इस राज्य में खाया जाता हैं सबसे ज्यादा गुटखा, जानिए कौनसा हैं वो राज्य
मेरा दिल पापा की वर्दी के लिए धड़कता है : रकुल प्रीत सिंह
आज का Wordle उत्तर और संकेत: 17 मई 2025 के लिए समाधान
खाटूश्याम जी दर्शन के साथ बनाएं मिनी ट्रिप का प्लान, मंदिर के पास की इन 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से काश्तकारों की खड़ी फसल काे भारी नुकसान