अमेठी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरब बेसरा गांव में Saturday देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के एक युवक का शव उसके ही घर में फंदे से लटकता हुआ मिला. मृतक की पहचान विकास (22) पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई.
घटना की जानकारी होते ही परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया. पुलिस ने मौके पर पंचनामा की औपचारिकता पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है. फिलहाल युवक की मौत को लेकर स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.
मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई सूचना दर्ज कर ली गई है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन फिर भी घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
संभागीय बैठक से बड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन को गति मिलेगी: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
ओडिशा में पति ने पत्नी के साथ की अमानवीयता, वीडियो हुआ वायरल
मुंबई में महिला की प्रेम कहानी में साजिश और धोखा
आदमपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत: पति और चार अन्य पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
लखनऊ में रिकवरी एजेंट की हत्या: प्रेम प्रसंग के चलते उठी हत्या की आशंका