धमतरी, 3 मई . शहर के तीन केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार मई को नीट की परीक्षा होगी. केन्द्रों में तैयारियां पूरी कर ली गई है. धमतरी जिले में आयोजित नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1080 परीक्षार्थियों का पंजीयन किया गया है, जिन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए केन्द्रों पर तीन जगहों से कड़ी जांच के बीच से गुजरना पड़ेगा, तब जाकर केन्द्र में बैठने को मिलेगा. केन्द्रों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा और जैमर लगाया गया है. विद्यार्थी व परीक्षा लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी कोई भी केन्द्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे. बायोमैट्रिक से एंट्री की भी सुविधा है.
शहर के बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कालेज, पालीटेक्निक कालेज रूद्री और गर्ल्स स्कूल धमतरी को नीट परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए है, जहां 11 बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए समय दिया गया है. निर्धारित समय से एक मिनट लेट होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा, यह नियमावली में स्पष्ट किया गया है. परीक्षा केन्द्र में सिर्फ परीक्षार्थी ही जा सकेंगे, उनके स्वजनों को भी अनुमति नहीं है. मोबाइल व अन्य सामाग्री परीक्षार्थी नहीं ले सकेंगे. परीक्षा में प्रवेश से लेकर तमाम गतिविधियां सीसीटीवी में कैद किया जाएगा. परीक्षा में प्रवेश के लिए सबसे पहले स्टेज में लोकल पुलिस परीक्षार्थियों की जांच करेंगे. द्वितीय स्टेज में परीक्षा हायर करने वाले एजेंसी एनटीए की टीम जाचेंगे और तृतीय स्टेज में परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारी-कर्मचारी जांच करने के बाद परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा, इसके लिए पूरी तैयारियां केन्द्रों में कर ली गई है. परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होंगे.
वहीं परीक्षा में कुछ दिव्यांग परीक्षार्थी भी शामिल होंगे, जिन्हें परीक्षा देने के लिए अतिरिक्त एक घंटे दिया जाएगा. परीक्षा में सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा आयोजित कराने वाले टीम के अधिकारी-कर्मचारी जब तक उत्तर पुस्तिका को केन्द्र से बाहर न ले जाया जाए, तब तक वे केन्द्र से नहीं जा सकेंगे. परीक्षा में सावधानी व सुरक्षा के लिए कई अन्य नियमावली शामिल है. नीट परीक्षा के लिए बनाए केन्द्र में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कालेज में 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं गर्ल्स स्कूल में 240 और पालीटेक्निक में 240 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी डा नितिन कुमार शर्मा को बनाए गए है.
कलेक्टर व एसपी ने किया केन्द्रों का निरीक्षण: नीट की परीक्षा आगामी चार मई को होगी. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिले में नीट परीक्षा के लिए बने केंद्रों का निरीक्षण किया. कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि परीक्षा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कर परीक्षा आयोजित कराएं. परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले हर परीक्षार्थी की बारीकी से जांच की जाए और कोई भी परीक्षार्थी ऐसी वस्तुओं को लेकर अंदर न जाने पाएं, जिनकी अनुमति नहीं है. उन्होंने एसपी परिहार के साथ तीन मई को भोपाल राव पवार पालिटेक्निक कालेज में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया. कलेक्टर मिश्रा एवं एसपी परिहार ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाने और पूरे परिसर की निगरानी रखने कहा. इस दौरान अधिकारियों ने परीक्षा कक्ष, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम व दस्तावेज जांच कक्ष, परीक्षार्थियों कि बैठक व्यवस्था सहित नीट परीक्षा से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
'पहलगाम हमले के समय यूरोप में मना रहे थे छुट्टियां', मिलिंद देवड़ा का उद्धव ठाकरे पर हमला
Pahalgam attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की बड़ी कार्रवाई के संकेत, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में हाई अलर्ट
90% लोग नहीं जानते कि कब दही खाना जहर' बन जाता है 〥
WATCH: क्या डेवाल्ड ब्रेविस और CSK के साथ अंपायर ने किया धोखा? जानिए क्या था पूरा मामला
Petrol Diesel Price in UP: क्या आपको पता है 17 पैसे लीटर घट गए हैं पेट्रोल के दाम, डीजल भी 20 पैसे सस्ता