– राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री, अगले चार दिन मौसम रहेगा बदला-बदला
भोपाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के पूर्वी हिस्सों में आगामी चार दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी जैसे जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं दूसरी ओर, प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे रातें ठंडी होने लगी हैं.
स्थानीय सिस्टम के कारण बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि पूर्वी Madhya Pradesh में लोकल वेदर सिस्टम सक्रिय है, जिसके कारण अगले चार दिन हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. Saturday को भी इन क्षेत्रों में बूंदाबांदी दर्ज की गई. प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जैसे जिलों से अभी तक मानसून ने पूरी तरह वापसी नहीं की है.
प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में ठंडी हवाओं का असर
पश्चिमी हिस्सों में उत्तर भारत की ओर से आ रही ठंडी हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी है. जम्मू-कश्मीर, Himachal Pradesh और Uttarakhand के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण उत्तर से आने वाली हवाओं ने प्रदेश में ठंडक बढ़ा दी है. शुक्रवार और Saturday की रात प्रदेश के 25 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान राजगढ़ में 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अन्य शहरों में धार में 15.6 डिग्री, इंदौर में 15 डिग्री, भोपाल में 17.8 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और उज्जैन में 17.2 डिग्री तापमान रहा.
प्रदेश के अधिकांश जिलों से मानसून लौटाअब तक प्रदेश के 40 से अधिक जिलों से मानसून वापसी कर चुका है. इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में कोई मजबूत वर्षा प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिससे संपूर्ण राज्य से मानसून के लौटने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. संभावना है कि आने वाले एक-दो दिनों में शेष जिलों से भी मानसून पूरी तरह विदा ले लेगा.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
'हमने तुम्हें एक गहरे समुद्र में फेंक दिया...' रोहित शर्मा के जाते ही गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को दी खास सलाह
किकू शारदा ने 'राइज एंड फॉल' में ज्योतिषी बनकर लगाया कॉमेडी का तड़का
अफगानिस्तान को जंग का मैदान नहीं बनने देंगे... भारत से संबंध को लेकर बोला तालिबान, पाकिस्तान ने जताई थी आपत्ति
ऊपर से नीचे तक लाल और नीले हो जाओगे... हमारे बारे में पता कर लेना, थाना प्रभारी ने किसानों को धमकाया
वेटरन्स स्वाभिमान रैली 2025: असम के नारंगी मिलिट्री स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में वीरता और समर्पण को मिला सम्मान