इंदौर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर में Saturday की रात एक बार फिर एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी. शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के लोहा मंडी ब्रिज पर हुए इस हादसे में एक महिला घायल हो गई. बताया जा रहा है कि यहां एक मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद उसने कई वाहनों को रौंदा. एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद ट्रक रुक गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि इस हादसे में स्कूटी चालक शर्मिला पत्नी इस्लाम पटेल निवासी भीमा नगर को मिनी ट्रक ने टक्कर मारी है. इसमें उसे मामूली चोट आई हैं. पुलिस के अनुसार मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे. जांच में ड्राइवर भी नशे में नहीं पाया गया है. एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद गाड़ी रुकी, जिसमें बड़ा हादसा टल गया है. वाहन को थाने में खड़ा करवाया गया है. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! बिना परीक्षा दिए सीधे पाएं जॉब
जयपुर के बाद इस शहर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही! बरामद किया 1100 किलो सिंथेटिक पनीर, किडनी और लिवर पर पड़ता है असर
नवरात्रि व्रत खोलने से पहले जान लें जरूरी सावधानियां, वरना नौ दिनों की पूजा का फल पलभर में हो जाएगा नष्ट
राजस्थान में फिर सक्रिय होंगे बादल, मौसम विभाग ने 3 अक्टूबर तक 20 जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट, पढ़े ताजा अपडेट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर विशेष