सोनीपत, 2 मई . सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने शुक्रवार को बरसात से पहले शहर में
जलभराव की समस्या को रोकने के लिए सीवरेज डिस्पोजल और ड्रेनेज व्यवस्था का गहन निरीक्षण
किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी छोटी-बड़ी खामियों को समय रहते ठीक
किया जाए ताकि बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी न हो.
निरीक्षण के दौरान ड्रेन नंबर 6 पर नए आईपीएस पर दो मोटरों
की वायरिंग नहीं थी और जनरेटर की बैटरी डाउन पाई गई, जिन्हें तुरंत ठीक कराने के आदेश
दिए गए. राजीव जैन ने आदर्श नगर, शिव कॉलोनी और चावला कॉलोनी के डिस्पोजल तीन महीने
के लिए दोबारा शुरू करने को कहा, ताकि बारिश के समय अतिरिक्त पानी को ड्रेन नंबर 6
में डाला जा सके. ओल्ड डीसी रोड स्थित डिस्पोजल में एक मोटर खराब पाई गई और
चेंज ओवर स्विच न होने के कारण मोटर डायरेक्ट चलानी पड़ रही थी, जिससे फेज बदलने में
दिक्कत हो रही थी. मेयर ने राठधना रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी जांच की
और गंदे पानी के कुओं में जमा पांच फीट से अधिक सिल्ट को जल्द हटवाने के निर्देश दिए.
खाटूश्याम मंदिर और ककरोई रोड के डिस्पोजल की भी जांच की गई.
मेयर ने बताया कि सभी मोटरें बरसात से पहले दुरुस्त कर ली जाएंगी और वैकल्पिक व्यवस्थाएं
भी तैयार रहेंगी. उन्होंने शनि मंदिर स्थित पंप हाउस की सफाई और शम्भु दयाल डिस्पोजल
की जांच का भी आदेश दिया.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
बिल्ली के बच्चे को खाना खिलाने गुफा में जा रहा था अजगर, तभी एक जंगली बिल्ली ने आकर उस पर एक झटके में किया हमला, फिर जो हुआ आगे… Video वायरल
मनोज बाजपेयी ने पहले ही भांप लिया था सुशांत सिंह राजपूत का दर्द, बोले- मैंने कहा था ये लोग तुम्हें जान मार देंगे…' 〥
राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने पर गरमाया मामला, जाटों ने आज मुजफ्फरनगर में बुलाई महापंचायत
'हिंदू लड़कियों को बलात्कार के लिए निशाना बनाया गया'; भोपाल लव जिहाद मामले में आरोपी का दावा
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2025: लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और AI की नई चुनौती