मुरादाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पांडे ने शनिवार को बताया कि पीएम सूर्य घर योजना केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की एक महत्वांकाक्षी योजना है। विभाग से इतर कम से कम 5 पीएम सूर्य घर योजना से आच्छादित कराने वाले प्रधानाचार्यो, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को आगामी माह में जिलाधिकारी के स्तर से पीएम सूर्य घर चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने आगे कहा कि यह परिवारों को स्थायी ऊर्जा समाधान प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाती है। सब्सिडी और ऋण सहायता प्रदान करके, यह योजना अधिक से अधिक लोगों को नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है और साथ ही उनके बिजली खर्च को कम करती है। इस योजना से पर्यावरण को भी लाभ होता है। जनपद के प्रधानाचार्य, शिक्षकों द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक सोलर पैनल लगवाकर लाभ प्राप्त किया जा रहा है। जिससे जनपद की रैंकिग में भी सुधार हुआ है। शिक्षक इस समाज के बुद्धिजीवी एंव ओपिनियन मेकर की भूमिका में कार्य करते हैं। आप द्वारा आम जनमनास को प्रेरित किया जाने से सभी वर्गों में जागरूकता आने की सम्भावना है।
डीआईओएस जिले के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व प्रधानाचार्यों से अपील की है कि इस योजना के लाभों से सभी को अवगत कराएं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़नेˈ के बाद बदल जाएगी आपकी सोच
आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजोंˈ का करें इस्तेमाल
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा नमन साइकिल पर फर्राटेदारˈ अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों मेंˈ पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
कभी महीने के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी परिवारˈ की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी