-मुख्यमंत्री
का ग्रामीणों ने आभार व्यक्ति किया शिव नगरी नाम से मिली पहचान
सोनीपत, 4 मई . हरियाणा के सोनीपत जिले की गोहाना तहसील स्थित गांव धनाना
अलादादपुर अब शिव नगरी धनाना के नाम से जाना जाएगा. इस ऐतिहासिक निर्णय से गांव में
उत्सव का माहौल है और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों ने इस नाम परिवर्तन
के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त किया है.
हरियाणा सरकार की ओर से धनाना अलादादपुर को शिवनगरी और मोहम्दाबाद
का नाम प्रेम सुख नगर कर दिए जाने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी को आभार व्यक्त किया है. रविवार को धनाना गांव के प्रमुख लोग भाजपा जिला
मीडिया सह प्रभारी डॉ. राममेहर राठी, कथूरा ब्लाक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि
सतीश कुमार, आरएसएस सदस्य राजेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, नीरज शर्मा, पूजारी राजेश, बलबीर
शास्त्री, दीपक शास्त्री, लछमन खनगवाल, बलजीत, मोनू सैनी, अनिरुद्ध और रवि गांव के
प्राचीन सिद्धपीठ शिव मंदिर में एकत्र हुए और हर्ष व्यक्त किया, मिठाई बांटी.
लगभग 200 वर्षों से यह शिव मंदिर गांव की श्रद्धा और आस्था
का केंद्र रहा है. ग्रामीणों का शिव भक्ति के प्रति गहरा लगाव इस नई पहचान की नींव
बना. अब जब गांव को शिव नगरी धनाना के नाम से मान्यता मिली है, तो ग्रामीण इसे अपनी
सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का सम्मान मानते हैं.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
IPL 2025 Points Table: दूसरे नंबर पर पहुंची पंजाब किंग्स, ऋषभ पंत की टीम LSG की बढ़ी मुश्किलें
आंखों के लिए रामबाण है ये फूड्स, रोजाना सेवन करने से कभी नहीं लगाना पड़ेगा चश्मा.. जानिए क्यों? 〥
ज्यादा चीनी खाना शरीर के लिए है हानिकारक.. हो सकती हैं यह बीमारियां 〥
बॉलीवुड की 10 हॉट एक्ट्रेस जो कभी नहीं करतीं बोल्ड सीन देने से इनकार
पंजाब के खेतों को सुखाकर किसी और को पानी नहीं दिया जा सकता: मंत्री बरिंदर कुमार गोयल