जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी गुलाबी सर्दी का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कमजोर पड़ने और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से Rajasthan में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो जाएगी. दीपावली तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने से दिन में धूप की तपिश बढ़ने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक किसी भी तरह की वेदर एक्टिविटी नहीं होगी. ऐसे में Rajasthan समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम शुष्क रहेगा. पिछले 24 घंटे में Rajasthan के सभी इलाकों में आसमान साफ रहा. दिन में तेज धूप के कारण तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बाड़मेर में सबसे अधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया.
इसके अलावा जैसलमेर में 35.5, श्रीगंगानगर में 34.3, चूरू में 33.1, बीकानेर में 33.6, जोधपुर में 33.8, पिलानी में 33.6, जालोर में 33.9, जयपुर में 32, अजमेर में 31.1 और उदयपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया.
हालांकि दिन का तापमान बढ़ा है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट और उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अजमेर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री गिरकर 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा. भीलवाड़ा में 16.8, जालोर में 16.5, नागौर में 15.9, जोधपुर में 18 और अलवर में 19.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
सबसे ठंडी रात सीकर में रही, जहां तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, रातें अभी भी हल्की सर्द रहेंगी. दीपावली तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
13 साल बाद लैक्मे फैशन वीक में वॉक करने से यादें ताजा हो गईं : प्रज्ञा कपूर
ये है सोने की ताकत, 1 किलो सोना में खरीद लेंगे दर्जनभर टाटा नेक्सॉन कार
Government Scheme: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का इन लोगों को नहीं मिलता है लाभ, जान लें आप
बेटी की पहली जॉब से खुश था पिता,` फिर हाथ लगी बॉस की चिट्ठी तो भड़क गया, छुड़वा दी नौकरी
जीएसटी 2.0 का असर! कम एमआरपी और ज्यादा वजन वाले नए पैकेट दिसंबर तक बाजार में आएंगे : पारले