गुवाहाटी, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के जोराबाट और बर्निहाट के 15 माइल से वशिष्ठ थाना और जोराबाट पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वशिष्ठ पुलिस ने आज बताया है कि गिरफ्तार चोरों की पहचान निर्मल डेका और फकरुल इस्लाम के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया है कि पहले चरण में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए 12 माइल से निर्मल डेका नामक चोर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार निर्मल डेका से हुई पूछताछ के आधार पर 15 माइल इलाके में स्थित एफबी मोबाइल स्टोर के मालिक फकरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि फकरुल इस्लाम विभिन्न इलाकों के चोरों से चोरी की सामग्री खरीद कर लंबे समय से अपना व्यवसाय चला रहा था।
मोबाइल की दुकान से विभिन्न ब्रांडों के चोरी के मोबाइल हैंडसेट के साथ ही एक लैपटाप भी बरामद किया गया। विभिन्न स्थानों से निर्मल डेका द्वारा चोरी किये गये जब्त सामानों की बिक्री फकरुल अपने मोबाइल स्टोर के जरिए करता था। घटना के संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों से सघन पूछताछ जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
'राहुल गांधी देशद्रोह कर रहे हैं', अमेरिकी टैरिफ पर सियासत के बीच भाजपा सांसद ने कांग्रेस को घेरा
ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर बनीं माधुरी दीक्षित, राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर मिला एक्ट्रेस को तोहफा
भारत की बिजली उत्पादन क्षमता 2031-32 तक बढ़कर 870 गीगावाट पहुंचने का अनुमान: श्रीपद नाइक
लियोनल मेसी को आमंत्रित करने पर केरल सरकार के 13 लाख बेकार
सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म 'अजेय' पर हाईकोर्ट सख्त, 14 अगस्त को अगली सुनवाई