कोकराझार (असम), 28 अप्रैल . उग्रवादी हमले की हालत ही में मिली धमकी के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल विभिन्न प्रकार से जांच और तलाशी अभियान जारी रखे हुए है. इसी कड़ी में आज कोकराझार रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में कोकराझार के आरपीएफ , जीआरपी तथा एपीडीजे डॉग स्कॉट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कोकराझार में ट्रेनों के अन्दर और बाहर जांच करने के साथ ही कोकराझार स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग एवं जांच की गई.
डॉग लैंडर (स्निफर) के साथ जांच के दौरान कोकराझार स्टेशन परिसर एवं एसएलकेएक्स की ओर पटरियों पर कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा गतिविधि नहीं पाई गई. इस दौरान कोकराझार रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि यह जांच और तलाशी आगे भी जारी रहेगी .
/ किशोर मिश्रा
You may also like
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गलत टिप्पणी करने वाले गिरफ्तार
खरगे ने स्वयं को ज्योतिर्लिंग बताकर हिन्दुओं की भावनाओं को पहुंचाई ठेस, हिन्दुओं का किया अपमान: मदन राठौड़
आईपीएल सीजन : धर्मशाला में 900 पुलिस अधिकारी व जवान संभालेंगे सुरक्षा और ट्रैफिक का जिम्मा
रफ़ाल डील के बाद चीन और पाकिस्तान के मुक़ाबले कितनी बढ़ेगी भारत की ताक़त?
भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मुनु महावर ने कहा कि कैरियर के लिए बैकअप प्लान भी रखें