देहरादून, 4 मई . प्रदेश में रविवार को मौसम ने करवट ली. सुबह जहां धूप खिली रही, वहीं दोपहर बाद पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया. देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी.
उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी सहित विभिन्न पर्वतीय जिलों में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश के चलते चारधाम क्षेत्रों में तापमान गिरा, जिससे ठंडक बढ़ गई है. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी बारिश दर्ज की गई, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 5 और 6 मई को भी बारिश जारी रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ वर्षा और पर्वतीय क्षेत्राें में बारिश के साथ ही ठंडक बढ़ेगी.
—-
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
पंजाब के खेतों को सुखाकर किसी और को पानी नहीं दिया जा सकता: मंत्री बरिंदर कुमार गोयल
हरियाणा के 'आप' प्रभारी ने पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार की गलती मानी
अब सिर्फ एक महीने में चेहरे के दाग धब्बे होंगे दूर.. सिर्फ नारियल तेल में ये चीज मिलाकर लगा लें.. फिर देखें कमाल 〥
Glowing Skin: अब चांदी की तरह चमकेगा चेहरा.. सिर्फ गुलाब जल में मिलाकर लगाना होगा ये चीज 〥
सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' बॉक्स ऑफिस पर कर रही है निराशाजनक प्रदर्शन