Next Story
Newszop

ईट भट्ठे पर काम वाले 22 वर्षीय युवक की हत्या

Send Push

image

बाराबंकी, 1 मई . रामनगर थाना क्षेत्र में भट्ठे पर ईट पाथने वाले 22 वर्षीय युवक का खुन से सना शव एक बाग़ में लगे पुआल के पास पाया गया. हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस उसी के एक साथी को हिरासत में लेकर पूँछ ताछ कर रही है.

रामनगर सआदत गंज रोड पर ददौरा स्थित एक इंट भट्ठे के लिए इंट पथाई का कार्य एक किमी दूर ताल पाल पुरवा के एक खेत में उड़ीसा के मजदूरों द्वारा किया जाता है. यही पर काम कर रहे प्रत्युष पुत्र बेलार निवासी ग्राम माण्डव सीली, थाना नया पुरा उड़ीसा भी अपने मित्रो के साथ इंट पथाई करते थे. बताते है कि बीती बुधवार को रात दस बजे अपने साथी छोटू पुत्र सपरू मांझी निवासी कैलान पुर उड़ीसा के साथ ददौरा में लगा मेला देखने गए थे. इंट पथाई करने वाले अन्य साथी मे मेला गए थे जो लौट आए मगर यह दोनो जब नही लौटे तो इनकी ढूंढाई होने लगी. इंट पथा ई स्थल से पश्चिम सौ मीटर दूर एक बाग़ मे लगे पुआल के ढेर पर प्रत्युष का लहूलुहान शव पड़ा पाया गया जिसके शरीर पर धार दार हथियार से हमला किए जाने के जगह जगह निशान थे. शव देख हड़कंप मच गया और दर्जनों मजदूर वंहा पंहुच गए. इसी बीच छोटू भी मिल गया.सूचना पुलिस को दी गई तो वह रात मे ही पंहुची और जाँच पड़ताल के बाद छोटू को थाने ले आई. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पुलिस का कहना है कि आस पास के गाँव की कोई युवती भी काम करने आती थी जिससे दोनो लोग प्रेम प्रसंग चलाए थे . छोटू को यह नगवार था कि मृतक भी युवती से मिले और इसी रंजिश मे मेला देखकर लौटते समय मीट काटने वाले बांका से हमला कर मार डाला. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जरूरी कार्यवाही की जा रही है.

—————

/ पंकज कुमार चतुवेर्दी

Loving Newspoint? Download the app now