– Madhya Pradesh ट्रेवल मार्ट में सहभागिता ने दिया वैश्विक संदेश, फिल्मी हस्तियों ने भी की शिरकत, अनेक एमओयू हुए
भोपाल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यटन क्षेत्र को आगे बढ़ाया है. उनके नेतृत्व में Madhya Pradesh कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. Madhya Pradesh में पर्यटन को बढ़ाने के लिए नीतियां निर्धारित की गई हैं. ट्रैवल मार्ट पर्यटन विकास में महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा. इस तरह का ट्रैवल मार्ट प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रैवल मार्ट में 3 हजार 665 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जो इस आयोजन के पहले ही दिन की सफलता का प्रमाण हैं.
Chief Minister डॉ. यादव Saturday की रात भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह ट्रैवल मार्ट Madhya Pradesh के पर्यटन की विशेषताओं को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करने का जीवंत प्रमाण हैं. ट्रैवल मार्ट में 27 देशों की भागीदारी इसे वैश्विक आयोजन का दर्जा दे रही है. पर्यटन के माध्यम से विकास का प्रकाश प्रदेश के हर कोने तक पहुंचेगा.
Chief Minister ने कहा कि मध्यप्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव की अभिनव श्रृंखला प्रारंभ की गई जो उद्योग और रोजगार वर्ष में प्रत्येक संभाग के पश्चात सेक्टर वार आयोजन में परिवर्तित हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक वर्ष में डॉ. वाकणकर वन्य प्राणी अभ्यारण्य और माधव नेशनल पार्क प्रारंभ हुए हैं. माण्डव में रानी रूपमती और राजबहादुर के प्रेम के प्रतीक स्मारक हैं. उज्जैन में बाबा महाकाल के साथ अनेक देवी-देवताओं की जीवंत प्रतिमाएं हैं. प्रदेश में भीमबेटका, सांची और खजुराहो जैसी विश्व धरोहर हैं.
Chief Minister ने कहा कि मार्ट से युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिलेगी. Madhya Pradesh में प्लेन की तरह हेलीकॉप्टर सर्विस भी पर्यटन क्षेत्र में प्रारंभ होगी. नए अनुबंधों से पुरातत्व और पर्यटन विभाग मिलकर कार्य करेंगे. रायसेन के किले के भ्रमण के लिए Indian पुरातत्व सर्वेक्षण का सहयोग लिया जाएगा, क्योंकि अनेक स्मारक Indian पुरातत्व सर्वेक्षण भारत सरकार के अधीन हैं.
Chief Minister डॉ.यादव ने प्रदेश की अनेक पर्यटन विशेषताएं बताई. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh में वन्य जीवन, इतिहास पुरातत्व के साथ पर्यटन सुविधा बढ़ाई जा रही हैं. प्रदेश में सशक्त अधोसंरचना है. प्रदेश में आठ एयरपोर्ट हैं. इसके साथ ही 230 हेलीपैड भी हैं. कम समय में अधिक से अधिक स्थानों पर पहुंचा जा सकता है. विभिन्न धार्मिक पर्यटन के स्थानों में सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. होटल व्यवसाय और रहवास व्यवस्थाओं को सशक्त बनाया जा रहा है. डेढ़ वर्ष में पर्यटन क्षेत्र में तेजी से कार्य हुआ है. हेल्थ टूरिज्म के बारे में भी Madhya Pradesh सरकार गंभीर है. प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज लोकार्पित हुए हैं. राज्य के नागरिकों के साथ अन्य स्थानों के लोग भी उपचार के लिए Madhya Pradesh आया करेंगे.
Chief Minister ने कहा कि देश के गौरवशाली अतीत से भी सबको परिचित करवाने के लिए ट्रेवल मार्ट का आयोजन हर वर्ष होगा. इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष 11 से 13 अक्टूबर को भोपाल में इसी स्थान पर किया जाएगा. यह आयोजन हमे और आपके हर बार मिलने का स्थल बनेगा. सरकार 30 प्रतिशत अनुदान उद्योगों को दे रही है. उन्होंने कहा कि देश में एकमात्र राज्य Madhya Pradesh है जो आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एयर एंबुलेंस की सुविधा दे रहा है. उन्होंने हेल्थ टूरिज्म के सेक्टर में निवेशको से आगे आने का आव्हान किया.
केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में उपस्थित थे. Chief Minister डॉ. यादव से ट्रैवल मार्ट के शुभारंभ के पूर्व पर्यटन और उद्योग जगत के प्रमुख लोगों ने भेंट की. मुख्य रूप से फिल्म और टीवी सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर, आर्टिस्ट रघुवीर यादव गजराज राव आदि शामिल हैं. अनुबंध के अवसर पर Madhya Pradesh के पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, मुख्य सचिव अनुराग जैन एक्टर रघुवीर यादव, अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी भारत सरकार के संयुक्त सचिव गुरमीत चावला आदि उपस्थित थे.
मध्यप्रदेश की पर्यटन नीति अन्य राज्यों से बेहतर
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि Madhya Pradesh पर्यटन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसका श्रेय Chief Minister डॉ मोहन यादव को है. उन्होंने इस ट्रैवल मार्ट की पहल और देश-विदेश के इस क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh रचनात्मकता से ओत प्रोत एक पावर हाउस है. यह बहुत महत्वपूर्ण आयोजन है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पर्यटन क्षेत्र में प्रगति कर रहा है.
शेखावत ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के फलस्वरुप हुई आर्थिक प्रगति और विभिन्न सूचकांक में आए सकारात्मक परिवर्तन का विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि जन भागीदारी के साथ स्थानीय समुदाय का सहयोग लेते हुए और विरासत का संरक्षण करते हुए विकास के प्रयास किया जा रहे हैं. Madhya Pradesh की पर्यटन नीति अनेक राज्यों से बेहतर है. केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद Madhya Pradesh की पर्यटन नीति अधिक सफल हो जाएगी. Madhya Pradesh एक मॉडल बन चुका है जहां प्रकृति का वरदान भी है. फिल्म नीति के मामले में Madhya Pradesh सबसे आगे है. यहां लगभग 300 फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण हुआ है. विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में Madhya Pradesh पर्यटन के माध्यम से भी विशेष सहयोग देगा.
ट्रैवल मार्ट में हुआ अनुबंध
Chief Minister डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री शेखावत की उपस्थिति में बालाजी टेली फिल्म की एकता कपूर और अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला के मध्य अनुबंध हुआ, जिसमें बालाजी टेली फिल्म आगामी 5 वर्ष में Madhya Pradesh में 50 करोड रुपये की लागत से फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण किया जाएगा.
टीवीसी द सितारिस्ट हुआ लॉन्च
Chief Minister ने एमपी टूरिज्म के नए टीवीसी द स्टारिस्ट को लॉन्च किया. यह टीवीसी दर्शकों को प्रदेश की आत्मा को महसूस करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है. इस फिल्म में विश्वप्रसिद्ध सितार वादक और भारत रत्न पंडित रवि शंकर की सुपुत्री, अनुष्का शंकर, अपनी जड़ों से जुड़ते हुए मध्यप्रदेश को अपनी नज़रों से प्रस्तुत करती हैं.
लेटर ऑफ अवार्ड
Chief Minister डॉ यादव ने दो बड़ी परियोजनाओं के लिए इंदौर ट्रेजर टाउन प्रा.लि. को लेटर ऑफ अवार्ड प्रदान किया. इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में लगभग 386 करोड़ रुपये का निवेश होगा. पहली परियोजना विश्व धरोहर स्थल साँची के निकट, रायसेन जिले के ग्राम नीनोद में स्थापित की जाएगी. यहाँ 70.707 हेक्टेयर भूमि पर पर्यटन संबंधी गतिविधियों के विकास के लिए 246 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. दूसरी परियोजना खंडवा जिले में स्थित इंदिरा सागर जलाशय के सुरम्य नजरपुरा आइलैंड पर 17.57 हेक्टेयर भूमि पर 140 करोड़ रुपये की लागत से एक अद्वितीय रिसॉर्ट विकसित किया जाएगा.
महत्वपूर्ण एमओयू
एमपी टूरिज्म बोर्ड ने Balaji Telefilms के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी के तहत एमओयू पर हस्ताक्षर किए. समझौते के तहत कंपनी अगले पांच वर्षों में राज्य में वेब‑सीरीज, फिल्म, शॉर्ट‑फिल्म और डॉक्यूमेंट्री निर्माण के लिए कम से कम 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. प्रदेश में बर्ड टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए बंगलौर की अतावी बर्ड फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया गया. यह पहल राज्य में इको-टूरिज़्म और एडवेंचर टूरिज़्म को नई दिशा देगी.
Chief Minister की उपस्थित में मध्यप्रदेश पर्यटन ने अपने डिजिटल प्रचार अभियान को गति देने के लिए देश के प्रतिष्ठित ट्रैवल, फूड और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म ‘कर्ली टेल्स’ के साथ अनुबंध किया गया. इसके साथ ही हनुवंतिया, तामिया मांडू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु टैट सिटी स्थापित किए जाने के लिए M/s Ease my Trip के साथ अनुबंधन किया गया. इसके अतिरिक्त ओरछा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु टेंट सिटी स्थापित किए जाने हेतु Ms. Aagman India Travel का चयन किया गया है. Chief Minister की उपस्थिति में प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलो, राष्ट्रीय उद्यानों के मध्य सुलभ हवाई सेवा प्रदान करने के लिए राज्य के भीतर तीन सेक्टरों में प्रादेशिक हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाय करने की शुरुआत की गई.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ट्रंप की धमकी पर चीन ने कहा, “अमेरिका अपना रहा दोहरा मापदंड”
विशाखापत्तनम: एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में मिताली राज स्टैंड और रावी कल्पना गेट का अनावरण
क्षत्रिय समाज का योगदान हर युग में रहा है : बृजभूषण सिंह
आजम खान को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली, जेल से आने के बाद से चर्चाओं में थे आजम खान
IND vs WI Highlights: टीम इंडिया के फॉलोऑन का वेस्टइंडीज ने दिया करारा जवाब... तीसरे दिन तुल गया मुकाबला, भारतीय गेंदबाज नजर आए बेबस