पश्चिम मेदिनीपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना अंतर्गत बाईपाटन क्षेत्र में Monday शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुरोहित की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुकेश दास (43) के रूप में हुई है. वे दांतन के सारता इलाके के निवासी थे और लंबे समय से सोनाकोनिया क्षेत्र में रह रहे थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, Monday को मुकेश दास लक्ष्मी पूजा के लिए घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोनाकोनिया की ओर जा रहे थे. तभी बालेश्वर-खड़गपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओडिशा की दिशा से आ रहा एक खाली डंपर अचानक नियंत्रण खो बैठा और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर लगते ही मुकेश सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत दांतन ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें देर रात मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और दुर्घटनाग्रस्त डंपर के चालक को पकड़कर रोका गया. सूचना पाकर दांतन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
झज्जर : बूंदाबांदी की परवाह के बिना हजारों ने पाया उपचारित खीर का प्रसाद
भोपाल के दवा बाजार में औषधि प्रशासन का छापा, प्रतिबंधित कफ सिरप की 80 बॉटल्स जब्त
जसप्रीत बुमराह की तुलाना रोजर फेडरर से, वर्कलोड की बहस के बीच पूर्व साथी ने यूं किया बचाव
AFG vs BAN: रहमत शाह बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में रच सकते हैं इतिहास,अफगानिस्तान का कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है ये रिकॉर्ड
बाजार में मिलने वाली ये चीज भर` देगी मर्दों में 100 घोड़ों जैसी ताकत, इस तरह करें सेवन