अमेठी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह एक घर की कच्ची दीवार गिर गई। मलबे में दबकर एक किशाेरी की माैत हाे गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहसील की टीम ने माैका मुआयना देखते हुए अपनी रिपाेर्ट जिला प्रशासन काे भेज दिया है।
कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि उसरापुर मजरे हरदोइया गांव में मनोज कुमार का कच्चा मकान है, जहां रविवार सुबह पांच बजे कच्ची दीवार भर-भराकर गिर गई। मलबे में दबकर मनोज की पुत्री दीपिका (13) घायल हाे गई। घायल काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज के दौरान दीपिका को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद से दीपिका के घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी राजस्व विभाग की टीम ने माैका मुआयना कर रिपाेर्ट दैवीय आपदा से संबंधित नियमानुसार सहायता पीड़ित प्रदान करने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
गले` में बाल फंस जाए तो क्या करना चाहिए? डॉक्टर ने बताया घर पर 2 मिनट में कैसे करें गला साफ
ताजा` खाना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत
भारत की 8 सबसे चुनौतीपूर्ण धार्मिक यात्राएं: क्या आप तैयार हैं?
`बंदर` हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
जोधपुर में मदरसा शिक्षक का घिनौना चेहरा हुआ कैमरे में कैद, वायरल फुटेज देख बौखलाए लोग