कानपुर देहात, 24 मई . रूरा थानाक्षेत्र में बीती 13 मई को एक महिला के साथ हुई मारपीट का 11 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कुछ नामजद समेत 14 लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रूरा थाना इलाके के काशीपुर हिरामनपुरवा में रहने वाली मंजू देवी के घर के बाहर नाली लगे पाइप को गांव में रहने वाले धरमपाल सिंह ने 13 मई
काे तोड़ दिया. इसका विरोध करने पर धरमपाल, धर्मेंद्र, सौरभ, धीरज, सतेंद्र, लोकेंद्र, प्रांजुल सिंह, हवलदार सिंह और छह अज्ञात लोगों ने महिला और
उनके परिवार के साथ मारपीट की. इस दाैरान आराेपिताें ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए. मारपीट में पीड़ित महिला के हाथ की एक अगुंली भी टूट गई. जिसके बाद महिला ने थाने में तहरीर दी. सुनवाई न हाेने पर पीड़ित महिला नवागत पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. कप्तान ने मामले में संज्ञान लेते हुए रूरा पुलिस काे मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
थाना प्रभारी रूरा जनार्दन प्रताप सिंह ने शनिवार काे बताया कि महिला के तहरीर के आधार पर बीती रात कई नामजद समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है. जांच की जा रही है.
————–
/ अवनीश अवस्थी
You may also like
3 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था
सुरकुट पर्वत पर है 51 शक्ति पीठों में पहला शक्तिपीठ, जहां गिरा था माता सती का सिर, देवराज इंद्र ने की थी तपस्या
आम जनता के लिए 24 जून से खोला जाएगा देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन
जम्मू-कश्मीर : सीजफायर के बाद फसल बर्बाद होने की चिंता से मुक्त हुए राजौरी के किसान
OPPO का पहला वाटरप्रूफ फोन लॉन्च! जानिए क्यों लोग कह रहे हैं "अब दूसरा फोन नहीं चाहिए!"