– केवल पैसे कमाने वाले चिकित्सक न बनें सेवा करने वाले बनेंः सरकार्यवाह दत्तात्रेयलखनऊ, 21 अप्रैल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि सेवा एवं त्याग भारत की पहचान है. भारत आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक के साथ-साथ सेवा एवं त्याग की भूमि है. उन्होंने कहा कि भारत में यात्राओं के माध्यम से सेवा की एक सुदीर्घ परम्परा रही है. एनएमओ के ध्येय मंत्र ‘न त्वहं कामये राज्यं न स्वर्गं नापुनर्भवम्. कामये दुःखताप्तानां प्राणिनाम् आर्तिनाशनम्’ के भाव से सुदूर क्षेत्रों में जाकर जिन चिकित्सकों सेवा कार्य किया है, उनके प्रति समाज को कृतज्ञ रहना चाहिए.
सरकार्यवाह दत्तात्रेय सोमवार को गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस के सभागार में आयोजित गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यातिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ सीएम योगी ने भगवान श्री धन्वंतरी, भारत माता, गुरु गोरखनाथ और स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि केवल पैसे कमाने वाले चिकित्सक न बनें सेवा करने वाले बनें. सेवा के लिए ह्रदय में तड़पन चाहिए. भारत की सभ्यता व संस्कृति में दैवीय भाव है. इसलिए सेवा में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. हम प्राणिमात्र के कल्याण की बात करते हैं. तो एनएमओ और उससे जुड़े चिकित्सकों की साधना अत्यंत प्रशंसनीय है. यह यात्रा मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है. सरकार्यवाह ने कहा कि जनता,सामाजिक संगठन और सरकार जब मिलकर सेवा कार्य करते हैं तो उसके अदभुत परिणाम आते हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में यात्राओं की एक लंबी श्रृंखला रही है. आदि शंकराचार्य ने भी शंकर दिग्विजय यात्रा के माध्यम से भारत को सांस्कृतिक रूप से जोड़ा था. ऐसी धार्मिक यात्राएं केवल आस्था नहीं, बल्कि समाज को एकसूत्र में बांधने का माध्यम होती हैं. उन्होंने कहा, उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक भारत आदिकाल से एक सांस्कृतिक इकाई रहा है और धार्मिक यात्राओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा सका. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में भी ऐसी ही एकता को पुनः स्थापित करने का कार्य पांच साल पहले प्रारंभ हुआ.
कैंसर संस्थान के निदेशक डा.एमएलबी भट्ट ने कहा कि लखनऊ में टेली मेडिसिन सेंटर की स्थापना गुरू गोरखनाथ सेवा न्यास की ओर से की जायेगी. इसके अलावा अयोध्या में प्रतिवर्ष स्वास्थ्य मेला लगाया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन अवध एवं गोरक्ष प्रांत तथा श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में भारत नेपाल सीमा के वनवासी क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है. पांचवी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के दौरान 253 चिकित्सा शिविरों में 2,18,750 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गयी. इसमें 58 चिकित्सा संस्थानों के 732 चिकित्सक व 707 मेडिकल के छात्रों ने सहयाेग किया. गुरु गोरखनाथ यात्रा के प्रभारी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. सुमित रूंगटा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल की प्रेरणा से वर्ष 2019 में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा प्रारम्भ हुई थी. तब से प्रतिवर्ष भाऊराव देवरस सेवा न्यास और नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन (एनएमओ) के सहयोग से गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.यात्रा के संयोजक डाॅ. भूपेन्द्र ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान यदि कोई गंभीर बीमारी निकलती है तो उसे केजीएमयू या लोहिया बुलाकर उपचार कराया जाता है.कार्यक्रम शुरू होने से पहले एक गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के कार्यो पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गयी.एनएमओ के प्रांत अध्यक्ष डाक्टर विजय कुमार, यात्रा के प्रभारी डॉक्टर सुमित रूंगटा, एनएमओ के प्रदेश सचिव डॉक्टर प्रभात पाण्डेय, एनएमओ अवध प्रांत के सचिव डॉक्टर शिवम और डॉक्टर पूरनचंद ने मंचस्थ अतिथियो का स्वागत किया.ओजस्वी व आर्यन ने बांसुरी की धुन पर ‘हम सेवक है मानवता के सेवाधर्म हमारा है’ एकल गीत प्रस्तुत किया.
मुख्यमंत्री एवं सरकार्यवाह के हाथों इन्हें किया गया सम्मानित शांतनु सिंह, सृष्टि, अवधेश वर्मा, डा. मधूलिका सिंह, संदीप बंसल, जतिन वर्मा, अभिनव भार्गव, बिराज सागर दास, शरद जैन, विवेक वर्मा, आनन्द शेखर, मथुरेश श्रीवास्तव, अखिलेन्द्र दुबे, डा. श्लोक सिंह, डा. सौरभ गर्ग, डा. मनीष सिंह, योगेश पटेल, सुनील कालरा, यशवर्धन अग्रवाल, डा. आर के ठुकराल, सुरेश अग्रवाल, गिरीश, डा. रोहित प्रसाद, डा. विनीत मिश्रा, डा. ए.पी. सिंह, पीयूष सिंह चौहान, मोहम्मद सलीम एवं दीपेश गुप्ता को मुख्यमंत्री और सरकार्यवाह के हाथों सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन, क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक कौशल, इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री संजय, प्रांत संघचालक सरदार स्वर्ण सिंह, संघ के वरिष्ठ प्रचारक वीरेंद्र सिंह, क्षेत्र कुटुंब प्रबोधन प्रचारक प्रमुख अशोक उपाध्याय, अशोक केडिया, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, रसद राज्य मंत्री सतीश कुमार शर्मा, संघ के प्रान्त सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह, सामाजिक समरसता विभाग के प्रान्त संयोजक राजकिशोर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, एमएलसी अनूप कुमार गुप्ता, लोहिया संस्थान के निदेशक डा. सीएम सिंह, डा. कृतिका प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
——————
/ बृजनंदन
You may also like
Video: हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते हम.,यूपी की मुस्लिम महिलाओं की बातें सुनकर माथा घूम जाएगा ι
दुल्हन की तारीफ़ में एक महिला ने कही ऐसी बात कि चल गए लात-घूंसे ι
अप्रैल महीने के अंतिम 9 दिनों में जबरदस्त पलटी मारने वाली हैं इन 4 राशियों की किस्मत, मिलेगी मनचाही सफलता
दूल्हे की हरकतों से दुल्हन का हनीमून बर्बाद, FIR दर्ज
.काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार, चील-कौवों को खिलाई लाशें, क्रूरता जान खून खौल उठेगा ι