गौतम बुद्ध नगर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिवाली से पहले पुलिस ने अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है. नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने Monday को एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो बिना अनुमति विभिन्न कंपनियों के पटाखे बेच रहा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में करीब ढाई लाख रुपए कीमत की आतिशबाजी बरामद की है.
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि Monday को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और बीट पुलिसिंग टीम की मदद से बैक्शन अस्पताल के पास एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका गया. तलाशी के दौरान उसके पास से 30 गत्ते के कार्टून मिले. जिनमें विभिन्न कंपनियों के पटाखे भरे हुए थे. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू (26) निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर कस्बा दादरी बताया. आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस या अनुमति के अवैध रूप से पटाखों की बिक्री कर रहा था. उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बरामदगी में 30 गत्ते के कार्टून मिले हैं. जिनमें अलग-अलग कंपनियों के आतिशबाजी के सामान जैसे अनार, चकरी, बम, फुलझड़ी आदि शामिल हैं. आरोपी पटाखों को कहां से खरीदकर लाया था. इसकी जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रियाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
अनूपपुर: जनसुनवाई में कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, दो पटवारियों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना
दुर्गापुर मामले पर ममता बनर्जी का बयान शर्मनाक सोच का प्रतीक: बिरंची नारायण त्रिपाठी
मैं उसे बदल नहीं सकता...भारतीय टीम से ड्रॉप पर होने पर अभिमन्यू ईश्वरन का इमोशनल बयान
बालिका वधू ने बनाया घर-घर का हिस्सा, उस पर गर्व है : अविका गौर