शिलांग, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राज्यपाल सीएच विजयशंकर ने बुधवार को शिलांग स्थित राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सौमेन सेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
न्यायमूर्ति सौमेन सेन, न्यायमूर्ति इंद्रप्रसन्ना मुखर्जी का स्थान लेंगे. मुखर्जी 5 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद, न्यायमूर्ति हमरसन सिंह थानखिउ न्यायमूर्ति सौमेन सेन की औपचारिक नियुक्ति तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे.
नए मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के Chief Minister कॉनराड के. संगमा, विपक्ष के नेता मुकुल संगमा, उपChief Minister प्रेस्टन तिंगसोंग, मुख्य सचिव शकील पी. अहमद, महाधिवक्ता, पुलिस महानिदेशक, मेघालय उच्च न्यायालय के अन्य सभी न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायालयों के न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के लगभग सभी स्तरों के न्यायाधीश, कई वरिष्ठ वकील और उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी उपस्थित थे.
Chief Minister कॉनराड संगमा ने नए मुख्य न्यायाधीश को बधाई दी और कहा कि न्यायमूर्ति सेन का अनुभव और अंतर्दृष्टि न्यायपालिका की न्याय और निष्ठा के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी.
संयोग से, न्यायमूर्ति सौमेन सेन को सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम की सिफारिशों के आधार पर 26 सितंबर को भारत के President द्वारा मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
27 जुलाई, 1965 को कोलकाता में जन्मे न्यायमूर्ति सौमेन सेन ने 1990 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. वे अपनी सेवा में अव्वल रहे. उन्होंने 1991 में कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकालत शुरू की. दो दशकों से ज़्यादा समय तक वकील के रूप में काम करने के बाद, 13 अप्रैल, 2011 को उन्हें न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
UPSC इंटरव्यू में फ़ेल होने के बावजूद ऐसे मिल सकती है सरकारी नौकरी
ILT20 2025-26: वानिंदु हसरंगा की जगह डेजर्ट वाइपर्स में शामिल हुए अफगानी स्पिनर नूर अहमद
Wine Making Process- शराब की एक बोतल बनाने में कितने अंगूरों का होता प्रयोग, जानिए पूरी डिटेल्स
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का` सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च
Pregnancy Tips- स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए फर्स्ट प्रेग्नेंसी के बाद दूसरा बच्चे के लिए कितना गैप होना चाहिए, आइए जानें