भाजपा कार्यकर्ताओं ने महानगर के 1216 एवं यमुनापार में 1433 बूथों पर सुना मन की बात
प्रयागराज, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 122वां संस्करण महानगर के सभी 15 मंडलों के 1216 बूथों एवं यमुनापार के 1433 बूथों पर सुना गया. कई मंडलों में सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी लगाकर सामूहिक रूप से कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों ने शिरकत की.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन जनकल्याण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, नवाचार तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने वाले सामूहिक प्रयासों में नई ऊर्जा का संचार करने वाला रहा. यह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.
महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे वीर जवानों के शौर्य, पराक्रम और त्याग को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आतंकवाद के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस नीति“ के संकल्प को दोहराया और पूरा देश पीएम मोदी के इस संकल्प के साथ है. कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह नीरज त्रिपाठी, अनामिका सिंह, शैलेन्द्र मौर्य, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, संजय राजन, विजय पटेल, विवेक मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, सुजीत कुशवाहा, विशाल अग्रवाल आदि कार्यकर्ताओं ने भी मन की बात कार्यक्रम को सुना.
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक व महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुट्ठीगंज मंडल के बूथ 25 पर मन की बात सुना. अभिलाषा गुप्ता नंदी भी मौजूद रहीं. पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने वेणी माधव, महापौर गणेश केसरवानी ने कीडगंज कैंप कार्यालय, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने शिवकुटी, पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने प्रीतम नगर, डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने सिविल लाइन, अवधेश चंद्र गुप्ता ने विश्वविद्यालय, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने सदर गंगा पट्टी मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुना.
कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुन सरल एप्प पर फोटो अपलोड कीयमुनापार के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बूथ संख्या 344 लोहादी में कार्यकर्ताओं संग मन की बात को सुना और कार्यकर्ताओं से आत्मसात करनें का आग्रह किया. नारीबारी में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने किसानों, व्यापारियों संग मन की बात को रेडियो पर सुना और कार्यकर्ताओं संग आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चर्चा की.
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार यमुनापार के चार विधानसभाओं के 20 मंडलों, 311 शक्ति केन्द्रों और 1433 बूथों पर सभी कार्यकर्ताओ संग जनप्रतिनिधियों ने मन की बात सुनकर सरल एप्प पर फोटो को अपलोड किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामेश्वर द्विवेदी, रामबाबू पटेल, प्रदीप पांडेय, सुभाष चतुर्वेदी, कृपा शंकर पांडेय, भोला केसरवानी, नरेश सोनकर, अमित शर्मा, इन्द्रसेन सिंह, राजेश पाण्डेय, लाल सुधाकर सिंह, गोरेलाल तिवारी, कपिल तिवारी, मो० मुश्ताक, दिव्यांशु चतुर्वेदी आदि रहें.
मन की बात मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैनिकों द्वारा दिखाए गए पराक्रम की सराहना की, जिसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कई दिलचस्प विषयों पर जानकारी साझा की, जिसमें महाराष्ट्र का एक गांव, जहां पहली बार बस पहुंची है, शेरों की बढ़ती आबादी, सिक्किम की पारम्परिक बुनाई और ड्रोन दीदी शामिल हैं. पीएम ने शहद उत्पादन और मधुमक्खियों को बचाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला. प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ को स्मरण कराते हुए बताया अब एक महीने से भी कम समय बचा है. अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो अब योग से जुड़ें, योग आपका जीवन जीने का तरीका बदल देगा.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और हरियाणा में जिला प्रमुखों के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
गोंडा: आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने जिला अध्यक्ष अमर किशोर से मांगा स्पष्टीकरण
असम में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त
कोविड के नए वेरिएंट पर झारखंड अलर्ट पर, सरकार पूरी तरह तैयार: मंत्री
झारखंड में सिकल सेल एनीमिया, थैलीसीमिया और ब्लड कैंसर के मरीज अधिक : डॉ कोतवाल