दतिया, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार देर रात दाे बाइकों की आमने-सामने की जाेरदार भिड़ंत हाे गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुरसडा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार दाेपहर काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा देर रात दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में दतिया भांडेर रोड चाचा ढाबा के पास हुआ। सौरभ झा और आकाश कोरी बाइक से दबोह से दतिया वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सौरभ और आकाश कोरी की माैके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची दुरसडा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
तेल एवं गैस के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं: हरदीप पुरी
भारी बारिश से यमुनोत्री हाईवे बंद, स्याना चट्टी में जलमग्न होटल, दहशत में लोग
बेंगलुरु पहुंचे शुभमन गिल, एशिया कप 2025 से पहले होगा फिटनेस टेस्ट
एनएचएआई ने मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम के लिए किया समझौता, टोल पर बिना रुके चलेंगी गाड़ियां
वायु प्रदूषण में धातु और सल्फेट के मिश्रण से बिगड़ सकता है अस्थमा : शोध