चित्रदुर्ग, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र के घर पर छापा मारा।
ईडी की टीम चित्रदुर्ग जिले के चल्लकेरे कस्बे में के.सी. वीरेंद्र और उनके भाइयों के.सी. नागराजा और के.सी. थिप्पेस्वामी के आवास समेत चार घरों की तलाशी ले रही है। निजी वाहनों से पहुँचे 40 से ज़्यादा ईडी अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
पिछले मामलों के सिलसिले में यह छापेमारी अहम है। 11 दिसंबर 2016 को जब आयकर अधिकारियों ने वीरेंद्र के घर पर छापा मारा था, तो उन्हें बाथरूम से 5 करोड़ रुपये नकद और 30 किलो सोना मिला था।
हाल ही में के.सी. वीरेंद्र के स्वामित्व वाली रत्ना गोल्ड, रत्ना मल्टी सोर्स, पप्पी टेक्नोलॉजी, रत्ना गेमिंग सॉल्यूशंस सहित कई कंपनियों के माध्यम से गेमिंग ऐप्स में अवैध धन हस्तांतरित किए जाने के आरोपों के मद्देनजर छापे मारे गए हैं।
चित्रदुर्ग जिले के चल्लाकेरे, बेंगलुरु और गोवा समेत कुल 17 जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि विधायक वीरेंद्र इस समय विदेश में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत