राजगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में माचलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर साढ़े तीन माह पहले किराना दुकान के गल्ले से नकदी चोरी के मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से नकदी बरामद की.
थाना प्रभारी पूजा परिहार ने मंगलवार को बताया कि 13 जुलाई को वार्ड क्रमांक 1 माचलपुर निवासी 52 वर्षीय दिनेश पुत्र सत्यनारायण अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 12 जुलाई की रात अज्ञात बदमाश किराना दुकान के गल्ले से 15-20 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की. विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर कमलसिंह (24)पुत्र कालूसिंह सौंधिया निवासी धान्याखेड़ी थाना ससुनेर जिला आगरमालवा और जतिन उर्फ नाना (24) पुत्र दिलीप माली निवासी छोटा जीन थाना सुसनेर जिला आगरमालवा को गिरफ्तार किया.पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नकद मशरुका बरामद कर अदालत में पेश किया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी पूजा परिहार, एसआई गुड्डू कुशवाह, एएसआई समीर खान, आर.रविन्द्र, विष्णू, पप्पू दांगी, गोविंद सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

दीपिका पादुकोण के साथ नाइंसाफी... 'कल्कि 2898 AD' के मेकर्स ने OTT वर्जन में की खुरपेंच! फैंस का चढ़ गया पारा

चीन से पीछे रह जाएगा अमेरिका, अगर नहीं किया ये काम तो AI की रेस में खाएगा मात, सैम ऑल्टमैन की कंपनी की चेतावनी

Viral Video: योगा कर रही थी लड़की, उसे देख बंदर भी लगा दोहराने, वीडियो देख आपकी भी छूट जाएगी हंसी

भाई को अनुकंपा नौकरी मिलनेˈ से नाराज व्यक्ति ने मां के सिर को सिलबट्टे से किया चकनाचूर

तमिलनाडु में स्वास्थ्य निरीक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करें




