रायपुर 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (सीसीसीआई) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने जतिन नचरानी को संगठन के मंत्री पद पर मनोनीत किया है। वहीँ चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने जतिन नचरानी के मंत्री बनने पर हर्ष व्यक्त किया है। यह नियुक्ति 2028 तक प्रभावी रहेगी। 2 सितंबर को जारी आदेश के माध्यम से थौरानी ने बीते शनिवार काे श्री नचरानी को औपचारिक पत्र सौंपा।
सीसीसीआई छत्तीसगढ़ के औद्योगिक एवं व्यापारिक हितों का प्रमुख प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन है। सतीश थौरानी ने नियुक्ति के दौरान कहा कि जतिन नचरानी का अनुभव और नेतृत्व क्षमता संगठन को मजबूत बनाएगी। नचरानी, जो रायपुर के प्रमुख व्यापारी हैं, ने पूर्व में विभिन्न व्यापारिक मंचों पर सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी नियुक्ति से युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
जतिन नचरानी ने चर्चा में कहा, मैं संगठन की सेवा में समर्पित रहूंगा तथा स्थानीय व्यापारियों की आवाज को मजबूत करूंगा। सीसीसीआई के सदस्यों ने इस फैसले का स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
Bhajanlal ने जबरन धर्मांतरण को रोकने के बिल को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- उन्हें यह अंदेशा था कि…
अपराजिता के पुष्प : केवल 'मां' को ही नहीं भाता, बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद गुणकारी
Apple का कमाल! 5.6mm मोटा iPhone 17 Air लॉन्च, जानें भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy S25 FE जानें क्या होगा खास
Pitru Paksha 2025: नहीं जा सकते हैं गया तो फिर इन जगहों पर भी कर सकते हैं अपने पूर्वजों का श्राद्ध