इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने किया समर्थन
सिरसा, 25 अप्रैल . सिरसा जिला के डबवाली बस स्टैंड पर बंद पड़ी पार्किंग को शुरू करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को दुकानदारों ने धरना दिया और सरकार से शीघ्र ही पार्किंग शुरू करवाने की मांग की. दुकानदारों के इस धरने को समर्थन देने डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल भी पहुंचे.
दुकानदारों बताया कि डबवाली बस स्टैंड की वर्कशॉप के पीछे खाली पड़ी जगह पर वर्ष 2013-14 में पार्किंग शुरु की गई थी. इसके काफी अच्छे सकारात्मक परिणाम सामने आए थे तथा डबवाली बस स्टैंड रोड पर आमजन को भारी भरकम ट्रैफिक व अवैध पार्किंग से निजात मिल गई थी. लेकिन उक्त पार्किंग को बाद में बंद कर दिया गया. न्यू बस स्टैंड रोड पर जो मार्केट है तथा जो गलियां हैं वह काफी तंग हैं. भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण जो भी लोग मार्केट में आते हैं उनके वाहन रोड पर खड़े रहते हैं और लोगों व आसपास के दुकानदारों को आवागमन में समस्या होती है. धरनारत दुकानदारों ने मांग उठाई कि न्यू बस स्टैंड रोड पर भारी ट्रैफिक व गलत पार्किंग से आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बस स्टैंड की वर्कशॉप के पीछे बंद पड़ी पार्किंग दोबारा शुरू की जाए.
धरनास्थल पर डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल, नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल, वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी व कई पार्षदों ने भी पहुंचे और दुकानदारों को समर्थन दिया. चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने कहा कि यदि रोडवेज जगह दे तो नगरपरिषद पार्किंग का निर्माण व इसके रखरखाव की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है.
विधायक आदित्य देवीलाल ने आश्वासन दिया कि उनकी संबंधित विभाग के मंत्री व रोडवेज के जीएम से भी इस बारे में बात हुई है. वे पूरा प्रयास कर रहे हैं कि इस जगह पर पार्किंग जल्द शुरु करवाई जाए. बस स्टैंड डबवाली के एसएस रत्न लाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से धरना समाप्त करने का अनुरोध करते हुए कहा कि दुकानदारों की मांग को उच्चाधिकारियों के ध्यान में ला दिया है.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
भारत के साथ सिंधु जल संधि और हाफ़िज़ सईद पर क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री
Reliance Industries Posts Record Revenues in FY2025, Becomes First Indian Company to Cross ₹10 Lakh Crore in Equity
जाट फिल्म: सनी देओल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई सनसनी, कई फिल्मों को पछाड़ा
मनोरंजन: हमलों से फिल्म उद्योग प्रभावित, 'अंदाज़ अपना अपना' की दोबारा रिलीज का प्रमोशन रद्द
IPL 2025: ब्रेविस चमके पर बाकी फ्लॉप, चेन्नई की पारी 19.5 ओवर में 154 पर सिमटी, हर्षल पटेल ने झटके 4 विकेट