Next Story
Newszop

केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपये दिए : नित्यानंद राय

Send Push

पटना, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 अगस्त को प्रस्तावित दौरे से पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार को गयाजी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी है।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को जो अतिरिक्त राशि दी गयी है, वह राशि बाढ़ प्रबंधन, पुनौरा धाम के विकास, गयाजी कॉरिडोर सहित कई सर्किट और परियोजनाओं पर खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज बिहार का विकास केवल कागज़ों पर नहीं, ज़मीन पर दिख रहा है। बिहार से अब पलायान में कमी आई है। उन्होंने गिनाया कि मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण मज़दूरों को काम मिला, मुद्रा योजना के तहत लाखों युवाओं को लोन दिए गए, फूड प्रोसेसिंग, सड़क निर्माण, बिजली, अस्पताल और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के तहत छोटे उद्योग व दुकानों के जरिये रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

मंत्री नित्यानंद राय ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने फर्जी तरीके से घुसपैठियों को मतदाता बनाया, उनके नाम काटे जा रहे हैं, तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है। रोहिंग्या और बांग्लादेशी बिहार के युवाओं का हक मार रहे थे, उनकी भूमिका पर सवाल क्यों न उठे?

नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू जी के राज में चारा, अलकतरा, दूध और वर्दी घोटाले से बिहार की पहचान बनी। अपहरण उद्योग फलता-फूलता था, अपराधियों को मंत्री के घरों में जगह मिलती थी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उस दौर को बदलकर राज्य को विकास की राह पर खड़ा किया।

केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता पुनः राजग को मजबूत सरकार बनाने का अवसर देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का काम जनता देख रही है। बिहार का विकास रुकने वाला नहींं है। 22 अगस्त को प्रधानमंत्री का गयाजी आगमन तय है। इस दौरान वे गया कॉरिडोर और अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और आयोजन की पूरी तैयारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बीते दो दिनों से नित्यानंद राय गयाजी में है। रविवार को उन्होंने प्रधानमंत्री की जनसभा में आने के लिए आमंत्रण देने जिले के वजीरगंज, बेलागंज, बोधगया और बाराचट्टी विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर लोगों के साथ जनसंवाद किया।

————

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now