नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेंट्रल दिल्ली क्वींस की गेंदबाज़ निधि माहतो के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने सोमवार को विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग के मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स पर एकतरफ़ा जीत दर्ज की। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में क्वींस ने 7 विकेट से बाज़ी मारी।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम कभी लय में नहीं दिखी और पूरी टीम मात्र 16.4 ओवर में 88 रनों पर सिमट गई। इस पतन के पीछे सबसे बड़ा हाथ रहा निधि माहतो का, जिन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 15 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा प्रिया मिश्रा और अवलीन कौर ने भी एक-एक विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाज़ों को टिकने का मौका नहीं दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली क्वींस को दीक्षा शर्मा और निशिका सिंह की जोड़ी ने मज़बूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। निशिका 24 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि दीक्षा ने 40 गेंदों पर 45 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया।
हालांकि, बीच में दो त्वरित झटके लगे दीक्षा आउट हुईं और मोनिका बिना खाता खोले वंशिका लीला का शिकार बनीं। इसके बाद साची और अवलीन कौर ने पारी संभाली और बिना किसी दबाव के लक्ष्य हासिल कर टीम को 13.5 ओवर में जीत दिला दी। इस जीत के साथ सेंट्रल दिल्ली क्वींस ने न केवल अपनी संतुलित गेंदबाज़ी आक्रमण का प्रदर्शन किया, बल्कि बल्लेबाज़ी में भी गहराई दिखाई। निधि माहतो का ‘फाइव-फॉर’ इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ईस्ट दिल्ली राइडर्स: 88 ऑल आउट, 16.4 ओवर (निधि माहतो 5/15, प्रिया मिश्रा 1/14, अवलीन कौर 1/20)
सेंट्रल दिल्ली क्वींस: 89/3, 13.5 ओवर (दीक्षा शर्मा 45, निशिका सिंह 22; वंशिका लीला 2/18)
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
जब अय्याश प्रिंसिपल नईम सैफी की कार पर टूट पड़ा छात्रों का हुजूम, कार को पलट-पलट कर तोड़ा
पति का नाम उजागर करने पर पूजा पाल ने दर्ज कराई थी FIR, फिर चर्चा में आईं आरती पाल कौन
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां करˈ देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
हम तेजी से सुधार के लिए प्रतिबद्ध... पीएम मोदी की अध्यक्षता में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर हुई चर्चा
'मोदी की अधिकांश गारंटियां पूरी', सीएम ने कहा- SCR से तेजी से होगा विकास, 241 करोड़ रुपये की दी सौगात