पश्चिम चम्पारण(बगहा),1अगस्त (Udaipur Kiran) ।65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया शिविर बगहा के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में खैरानी दोन के स्थानीय नागरिकों के लिए दिनांक 31जुलाई को निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि कुमार, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) 65 वाहिनी ने स्थानीय लोगों का इलाज कर निःशुल्क दवा का वितरण किया ।
65 वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रम के अंतर्गत समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है । कार्यक्रम की पूर्व सूचना संबन्धित ग्राम-जनप्रतिनिधियों को दी गई थी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम द्वारा लाभान्वित हो सकें। इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी ने स्थानीय नागरिकों को वर्षा ऋतू में स्वयं को बीमारियों से सुरक्षित रखने के उपाय एवं स्वच्छता के नियमों का पालन करने के बारे में विस्तार से बताया । स्थानीय नागरिकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ लिया।
कार्यक्रम के पश्चात नागरिकों ने इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में नियमित रूप से करते रहने का निवेदन किया जिससे गरीब नागरिकों के स्वास्थ्य जांच तथा दवा की जरूरतों को पूरा किया जा सके । इस कार्यक्रम में लगभग 53 मरीज की निःशुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया ।
चिकित्सा अधिकारी ने नशा मुक्त भारत अभियान तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के संबंध में और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” तथा युवतियों को केंद्रीय पुलिस बल मे भर्ती होने के लिए लोगों को जागरूक किया । इस कार्यक्रम में डॉ. रवि कुमार, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा), खैरानी दोन के वार्ड सदस्य बलिराम महतो, 65 वाहिनी की चिकित्सा टीम तथा जवान सम्मिलित हुए।
(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
You may also like
टैरिफ मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय को सार्वजनिक तौर पर देना चाहिए स्पष्टीकरण: आदित्य ठाकरे
जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद 370 हटने की छठी वर्षगांठ पर गोरखा समाज में जश्न का माहौल, पीएम मोदी का जताया आभार
Stuart Broad ने चुनी इंडिया-इंग्लैंड की कॉम्बाइंड प्लइंग 11, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के टॉप स्कोरर Gill और Jadeja नमो निशान नहीं
शेख हसीना के तख्तापलट का 1 साल... चुनाव से कानून व्यवस्था तक, यूनुस सरकार में चीजें सुधरीं या और बिगड़े हालात?
Satna News: डूबती पत्नी को जिंदगी देकर खुद मौत को गले लगाया, तालाब किनारे भीड़ के सामने तड़प-तड़प निकल गई जान