देहरादून, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दून पुलिस ने पिछले सप्ताह दून चिकित्सालय के सामने फायरिंग की घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
वरिष्ठ Superintendent of Police देहरादून के निर्देश पर घटना में शामिल अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. इस दौरान घटना में शामिल 02 अभियुक्तों, रोहन आर्य पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर और दूसरा विशाल तोमर पुत्र धर्मेंद्र तोमरनिवासी गुजराड़ा मानसिंह, थाना राजपुर को फायरिंग की घटना व षड्यंत्र रचने की भूमिका में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुधोवाला जेल भेज दिया गया. उक्त फायरिंग की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश के लिए 04 टीम जनपद व अन्य जनपदों में लगातार दबिश देते हुए अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
बता दें किदेहरादून के थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत 19 अक्टूबर को प्रातः लगभग 03:30 बजे के करीब दून अस्पताल के सामने फायरिंग की घटना हुई है. इस मौके पर दीशांत राणा पुत्र नौनिहाल सिंह राणा निवासी पुरोला, उत्तरकाशी को गोली लगने से घायल हो गए थे. घटना के संबंध में घायल के भाई शिवम सिंह राणा पुत्र नौनिहाल सिंह राणा निवासी राजावाला, सेलाकुई, देहरादून की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 371/2025, धारा 109/352 भा.दं.सं. पंजीकृत किया गया.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
'मैं जल्द ही हेयर पैच लगाऊंगी', दीपिका कक्कड़ के बुरी तरह झड़ रहे बाल, मुंह में खूब छाले, थायरॉइड लेवल भी बढ़ा
RLM Candidates List 2025: उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो ने 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, उनकी पत्नी और सभी प्रत्याशियों की लिस्ट यहां देंखे
रजनीकांत ने 'बाइसन' के निर्देशक मारी सेल्वराज की तारीफ की –
बिहार विधानसभा चुनाव: बड़हरा सीट पर राजद के गढ़ में जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी भाजपा, जानें चुनावी समीकरण –
बुढ़ापे में भी जवानी ला देगा यह पौधा ! सिर्फ 7 दिन कर लें सेवन, नस-नस में दौड़ने लगेगी घोड़े सी ताकत