बरपेटा (Assam), 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काति बिहू के दिन Assam के बरपेटा ज़िले के सरभोग क्षेत्र में भीषण अग्निकांड की घटना हुई. यह आग राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के पास दहलापाड़ा चौक में लगी.
आग लगने से पांच दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. जिन दुकानों में आग लगी उनमें जयंत नाथ की स्टेशनरी की दुकान, मुस्तफा अहमद की कपड़ा सिलाई की दुकान, भूपेन दास की फार्मेसी, जयंत दास की एक और स्टेशनरी दुकान और एक खाली दुकान शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलते ही सरभोग अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आसपास की अन्य दुकानें बच गईं.
प्राथमिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
'मुसलमानों को नमक हराम बोलकर बुरे फंसे गिरिराज सिंह, मचा बवाल!'
गयाजी जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कांग्रेस पर टिकट वितरण में धांधली का लगाया आरोप
शराब नहीं, ये 5 ज़हर चुपचाप कर रहे हैं. लिवर` को बर्बाद – नंबर 3 तो हर घर में है!!
Kidney Failure Signs : पानी पीने के बाद अगर दिखें ये बदलाव, तो समझ लें किडनी दे रही SOS सिग्नल
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास` गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन