गाजियाबाद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जनपद गाजियाबाद पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान गोकशी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है. इन्होंने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ सहित विभिन्न जनपदों में गोकशी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है. कुछ दिन पूर्व इन बदमाशों ने थाना मुरादनगर क्षेत्र में गोकशी की थी, जिसकी वजह से जन आक्रोश भड़क गया था.
सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि मुरादनगर पुलिस Saturday की देर रात को चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गोकशी करने के इरादे से कुछ बदमाश घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. अपने आपको पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने गन्ने के खेत में घुसकर पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली हनीफ निवासी कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद के पैर में लगी है. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि इनके शेष साथी मौके से भाग गए. कांबिंग के दौरान पुलिस ने इसके दो साथी हबीब निवासी गांव कलछीना थाना भोजपुर और इकरार निवासी जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि उनके अन्य साथी हबीब, हनी, इकरार, रोशन, रमजानी, अब्दुल और मैहर आलम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने 11 दिन पूर्व जलालाबाद गांव के पास गन्ने के खेत में आठ गोवंशों की हत्या की थी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश गोवंशों की हत्या करने के बाद उनके मांस को दिल्ली के मुन्ना ढकिया में बेचते हैं. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने देशी तमंचा, कारतूस, रस्सी, लोहे की दाव, छुरी, लकड़ी का गुटका और गोकशी के लिए पकड़ा गया एक जीवित गोवंश बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंश को ये लोग पकड़कर उनकी हत्या कर देते हैं, तथा उनके मांस को दिल्ली और अन्य जगहों पर बेचते हैं. उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ सहित विभिन्न जनपदों में गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि हनीफ के ऊपर गौतमबुद्ध नगर गाजियाबाद में 9 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

इजरायल से हारने के बाद हमास का 'पुनर्जन्म' प्लान, कतर-तुर्की का समर्थन, सऊदी का साथ नहीं मिला तो फंस जाएंगे नेतन्याहू?

कंबोडिया और थाईलैंड में वर्षों से चल रहा सैन्य गतिरोध खत्म, ट्रंप की मौजूदगी में हुआ शांति समझौता

न्यूजीलैंड के खिलाफ सोफी एक्लेस्टोन ने फेंकी सिर्फ चार गेंदें, जानिए क्या थी वजह?

केवल एक वीक सुबह खाली पेट काली मिर्च के सेवन से` बिल्कुल जड़ से खत्म हो जाते हैं ये 3 रोग!!..

खंडवा में अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ





