चित्तौड़गढ़, 23 मई . जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त रूप से डोडा चूरा तस्करी के खिलाफ चार अलग-अलग कार्रवाईयों में 1600 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया है. पकड़े गए डोडा चूरा की अनुमानित बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. इनमें से तीन कार्रवाईयां पुलिस द्वारा की गईं, जबकि एक कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग ने अंजाम दी.
जावदा थाना पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई
चित्तौड़गढ़ जिले के जावदा थाना पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 12 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त किया. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि थानाधिकारी देवेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान बस्सी तिराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे. इस दौरान एक बोलेरो पिकअप को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक और उसका साथी वाहन से उतरकर जंगल की ओर फरार हो गए. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 52 टाट की बोरियों और 13 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 12 क्विंटल 53 किलोग्राम 81 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ. पुलिस ने मादक पदार्थ को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की चित्तौड़गढ़ इकाई और जिला अफीम अधिकारी चित्तौड़गढ़-2 की संयुक्त टीम ने निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ राजमार्ग पर नपावली गांव के पास एक हुंडई वेन्यू कार से 311.490 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया. उप-नारकोटिक्स आयुक्त कोटा, नरेश बुंदेल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर की कार भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर मारवाड़ जा रही है. टीम ने कार की पहचान कर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश की. निवारक दल ने पीछा कर वाहन को रोका, लेकिन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. वाहन से कुल 18 प्लास्टिक बैग में 311 किलो से अधिक डोडा चूरा बरामद हुआ. इसे एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर आगे की जांच की जा रही है.
मंगलवाड़ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
मंगलवाड़ थाना पुलिस ने एक युवक को 10 किलो 860 ग्राम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एसएचओ भगवानलाल की टीम निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर गश्त कर रही थी. मेवाड़ भोजनालय के सामने युवक पुलिस को देख भागने लगा, जिसे पकड़ कर बैग की तलाशी ली गई. बैग से 10.86 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान अर्जुन (20) पुत्र छगनलाल बंजारा, निवासी केनपुरिया, थाना नीमच सिटी, मध्यप्रदेश के रूप में हुई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जारी है.
पारसोली पुलिस ने अल्टो कार से पकड़ा 45 किलो डोडा
पारसोली थाना पुलिस ने 45 किलो 460 ग्राम डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार, थानाधिकारी प्रेमसिंह के नेतृत्व में टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारसोली के सामने नाकाबंदी की थी. इसी दौरान कोटा से आ रही एक तेज रफ्तार अल्टो कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका. कार में तीन प्लास्टिक कट्टों में भरा कुल 45 किलो 460 ग्राम डोडा चूरा मिला. आरोपी की पहचान शांतिलाल पुत्र विश्राम गंवार बंजारा, निवासी सुवाणिया, थाना बेगूं के रूप में हुई है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
/ अखिल
You may also like
जर्मन विदेश मंत्री ने कहा- भारत ने पहलगाम हमले के बाद जो किया वो सही थी, हम आतंक के खिलाफ हमेशा हैं साथ...
राधाकुंड में साधु भेषधारी महिला के पास मिला मेड इन पाकिस्तान पंखा, विरोध के बाद पुलिस जांच में जुटी
पापों से मुक्ति के लिए ब्रह्मांड नायक का हुआ महाभिषेक
हत्या के दोषी पुलिस पर चले 302 का मुकदमा : नायक
अनूपपुर: न्यू जोन इंडिया का पावर प्रोजेक्ट बना किसानों की आशाओं का प्रतीक