पूर्व बर्धमान, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के मंतेश्वर क्षेत्र के कुसुमग्राम पुटशुड़ी सड़क पर शुक्रवार सुबह एक यात्री बस नियंत्रण खो बैठी और सीधे एक घर के अंदर जा घुसी. इस हादसे में चालक और खलासी समेत नौ लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को मंतेश्वर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बर्धमान अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेमारी-सूटरा रोड की यह बस सुबह सूटरा से कुसुमग्राम जा रही थी. विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर को पास करते समय बस का संतुलन बिगड़ गया और वह घर में जा घुसी.
एक निवासी ने बताया कि सभी लोग सो रहे थे. घर को नुकसान हुआ, लेकिन भगवान का शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
किसान ने सुसाईड नोट लिखकर की आत्महत्या
हो गई है गैस तो तुरंत पी लें इस एक` मसाले का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का
ZIM vs AFG: अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में 127 रन पर ढेर करने के बाद जिम्बाब्वे ने बनाई बढ़त,इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
खाने हैं रोज ताजे मशरूम तो 15 दिन में इन` 2 चीजों से घर में उगा डालिए कुकुरमुत्ता
मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से दीपावली पूजन किया, दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की