जयपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने Bihar चुनाव, इंडी गठबंधन और पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंडी गठबंधन का कोई नीतिगत या वैचारिक आधार नहीं है. उनका एकमात्र उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना है, विकास उनके एजेंडे में कहीं नहीं है. इंडी गठबंधन बेमेल और अवसरवादी गठजोड़ है. इसमें न तो कोई नीति है, न सिद्धांत. आज जो एक-दूसरे के खिलाफ बोलते हैं, वही सत्ता के लालच में एक मंच पर आ जाते हैं. जनता के विकास, सुशासन या आम आदमी के जीवन को सुधारने का इनके पास कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है. वहीं दूसरी ओर भाजपा विकास, पारदर्शिता और जनता के विश्वास की राजनीति करती है, जबकि इंडी गठबंधन केवल कुर्सी की राजनीति में विश्वास रखता है. जनता इनकी इस सच्चाई को भली-भांति समझ चुकी है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इंडी गठबंधन के Bihar में सीएम फेस पर कहा कि Bihar में सीएम को चेहरा एक लालच देने का काम है, ताकि कैसे भी करके सत्ता हासिल की जाएं, हालांकि ये कब धोखा दे, यह किसी को नहीं पता. इनकी विश्वसनीयता नहीं है, ये बेमेल गठजोड़ है. इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा नीति संगत नहीं हुआ. इनकी नीति स्पष्ट है बिना किसी एजेंडे के सत्ता हासिल करना, जनता के विकास से इनको कोई लेना देना नहीं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत स्वयं के लिए राजनीति कर सकते है, लेकिन वे रणनीति बनाने में पूर्ण रूप से फेल साबित होते है. कांग्रेस पार्टी ने जहां-जहां अशोक गहलोत जी को चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए भेजा, वहाँ पर अंततः भाजपा को ही लाभ हुआ. Gujarat और Maharashtra में हमने देखा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस को नुकसान और भाजपा को सफलता मिली. अब उन्हें Bihar भेजा गया है, यहां भी नतीजे भाजपा के पक्ष में ही आएंगे.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

Video viral: ट्रेन में किन्नरों का आतंक, करने लगे बदतमीजी, फिर एक लड़के ने निकाली ऐसी हेकड़ी...वीडियो हो गया...

CPI सांसद जॉन ब्रिट्टास ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, NRI सोने की सीमा पर अस्पष्टता दूर करने की मांग

Donald Trump Imposes Sanctions On Colombian President Gustavo Petro : डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर लगाए प्रतिबंध, अवैध ड्रग तस्करी का आरोप

घुटनों में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन` करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस

Hero Splendor का दबदबा कायम, कीमत घटते ही बढ़ी डिमांड, देखें टॉप 10 मोटरसाइकलें की लिस्ट





