आईबी मैकेनिकल ब्रांच का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी
हिसार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट
पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आईबी मैकेनिकल ब्रांच का सिंचाई विभाग परिसर
में धरना मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान
विनोद फौजी ने की तथा संचालन विनोद भाटिया ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने बताया कि जब कर्मचारियों ने भ्रष्ट्र
अधिकारियों के घोटाले को उजागर करने की बात कही तो उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया
है। अधिकारियों की इस शोषणकारी नीति का संगठन ने विरोध किया तो ब्रांच प्रधान विनोद
फौजी को कार्यकारी अभियंता द्वारा कथित रूप से धमकी देकर दबाव बनाने का प्रयास किया
जा रहा है। ऐसे में अगर प्रधान विनोद फौजी के साथ कोई घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी
कार्यकारी अभियंता और जिला प्रशासन की होगी।
धरने को राज्य के वरिष्ठ उप प्रधान अजय कुमार, जिला प्रधान ओमप्रकाश माल, चेयरमैन
नरेश गौतम, जिला सचिव दीपक मेहरा, प्रचार सचिव राजेश महिच, ऑडिटर सतीश दानोदा, रामू
शर्मा, सुरेंद्र फौजी, विनोद भाटिया, अमित रंगा, मोहित कालड़ा, दीपक शर्मा, सोनू जांगड़ा
व विनोद सैनी आदि ने संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, मंडी में मकान ढहने से 2 लोगों की मौत, शिमला में बुधवार को स्कूल बंद
मराठा समुदाय को जाति प्रमाणपत्र के लिए बड़ी राहत, महाराष्ट्र सरकार का नया जीआर जारी
राजगढ़ः दोस्तों के साथ घूमकर लौट रहे कार सवार व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से मौत
उज्जैनः ग्राम पंचायत सचिव दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
मराठा आरक्षण पर हैदराबाद गजट लागू, डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा- हर समाज को न्याय (आईएएनएस साक्षात्कार)