रायपुर, 18 मई . मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नेतृत्व में गांव एवं शहरी क्षेत्रों में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश के वाणिज्य उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन आज रविवार को अपरान्ह 5.30 बजे कोरबा में 1.20 करोड़ रुपये से अधिक निर्माण कार्याे के लोकार्पण एवं का भूमिपूजन करेंगे.
मंत्री देवांगन आज दोपहर 12.15 बजे नगर निगम प्रशासन द्वारा आयाजित ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. तत्पश्चात 3.20 बजे आशीर्वाद प्वाइंट टी.पी नगर में वीरांगना रानी अहिल्या बाई होल्कर की 300 वी जयंती 31 मई को मनाने के संबंध में कार्यशाला कार्यक्रम में शामिल होंगे.
निर्धारित दौरा के अनुसार मंत्री देवांगन शाम 5.30 बजे नगर निगम कोरबा के कटहल गार्डन एम.पी नगर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में कटहल गार्डन एम.पी नगर से मेन रोड तक एण्ड टू एण्ड पेविंग कार्य स्वीकृत राशि 21 लाख रूपए एवं 55 लाख रुपये के साैंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे.
दौरा कार्यक्रम के अनुसार देवांगन शाम 6.20 बजे चंद्रा समाज सामुदायिक भवन पोड़ीबहार में विभिन्न निर्माण कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें वार्ड क्रमांक 31 के निर्मला स्कूल के पास वेडिंग जोन का निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 19.65 लाख रुपये , वार्ड क्रमांक 22 में चंद्रा समाज के भवन के पास निर्मित सामुदायिक भवन के ऊपर हॉल निर्माण के 25 लाख रुपये शामिल है.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशवासियों में उत्साह, तिरंगा यात्रा सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करने का तरीका : गजेंद्र सिंह शेखावत
केकेआर ने रोवमैन की जगह शिवम शुक्ला को शामिल किया
बिहार : आरसीपी सिंह की 'आशा' के जन सुराज में विलय पर जीतन राम मांझी ने कहा, 'कीटाणु' और 'विषाणु' एक साथ आ गए
भारत पाकिस्तान संघर्ष के बीच 'समाचार समाप्त हुए' - नज़रिया
हिसार : क्रॉस एग्जामिनेशन पर न्याय रक्षकों के लिए वर्कशॉप का आयोजन