मुरादाबाद, 22 अप्रैल . नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मंगलवार को बरेली निवासी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई है. आज शाम आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कराकर भेज दिया गया.
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हरथला निवासी व्यक्ति की 15 साल की बेटी 16 मार्च को लापता हो गई थी. किशोरी के पिता ने बरेली के सिरोली थाना के गांव अटा निवासी शेखर पुत्र प्रमोद वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
थाना सिविल लाइन प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि किशोरी को बरामद कर बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं. मंगलवार दोपहर में आरोपित को कांठ रोड पर किले के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
नंदी के कान में कैसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना. जान लें सही तरीका. तभी मिलेगा फल ι
(अपडेट) पहलगाम में आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ι
तुलसी के पास इन 5 चीजों को रखना होता है अशुभ, चली जाती है घर की बरकत ι
पुराना सोना बेचने से पहले जान लें "गोल्ड एक्सचेंज रेट" क्या है, कैसे तय होती है इसकी सही कीमत?