गुवाहाटी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को बताया कि वित्त मंत्रालय ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी करने की अधिसूचना जारी कर दी। मुख्यमंत्री ने इसे “भूपेन हजारिका के प्रति कालजयी सम्मान” बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुधाकंठ को हमेशा वह सम्मान दिया है, जिसके वे हकदार थे। इस कदम ने उनके जन्म शताब्दी समारोह को और भी विशेष बना दिया है।
सरमा ने कहा कि यह सिक्का न केवल डॉ. हजारिका की जन्म शताब्दी को अमर बना देगा, बल्कि संगीत, साहित्य और असम की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाने में उनकी अमूल्य भूमिका को भी रेखांकित करेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डॉ. हजारिका की विरासत को निरंतर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है, जिससे यह शताब्दी वर्ष असम के लोगों और उनके विश्वभर के प्रशंसकों के लिए अविस्मरणीय बन गया है।
———-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`
ITR 2024-25 की डेडलाइन 15 सितंबर, लेकिन सेल्फ-असेसमेंट टैक्स की डेडलाइन क्या है?
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले`
लीवर सिरोसिस: लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय
Petrol Pump पर तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता है चूना आप देखते रह जाते हो जीरो`