राजगढ़,8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मप्र के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में समूह लोन दिलाने के नाम पर चार लाख से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में लोन दिलाने के नाम पर कंपनी चलाने वाले दो आरोपितों को हिरासत में लिया है. प्रकरण में बुधवार को 9 गांव के सौ से अधिक महिला-पुरुषों ने थाना में शिकायत आवेदन किया है, जिन्होंने लोन दिलाने के नाम पर चार लाख से अधिक की ठगी होने की बात कही है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार ग्राम खुरी, दोबड़ा, कांसौरकला, सिंदूरिया, कीलखेड़ा, अतरालिया, बरखेड़ा, तालौड़ी और खेड़ी सहित अन्य गांव के सौ से अधिक महिला-पुरुषों ने थाना में शिकायत आवेदन किया है,जिनमें प्रदीप मेहर, रामबाबू मेहर,सोनू सिलावट,कमलाबाई सहित अन्य शामिल है. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला सुरेश पुत्र पूरन जाट और बिजनौर निवासी अरविंद पुत्र अमित यादव गांव आए, जिन्होंने समूह बनाकर डेढ़ लाख रुपए का लोन दिलाने की बात कही. उन्होंने लोन के पंजीयन शुल्क के रुप में प्रति व्यक्ति से 4500- 6000 रुपए पहले लिए. इसके बाद कहा कि पंजीयन शुल्क में इंडेक्शन, पंखा, एलईडी सहित अन्य चीजें दी जाएगी और बाद में अन्य शुल्क जमा करने पर डेढ़ लाख रुपए का लोन दिया जाएगा.
आरोपितों की बातों में आकर ग्रामीणों ने पंजीयन के नाम पर दो हजार से छह हजार रुपए तक दिए. ग्रामीणों का आरोप है कि उनसे लगभग चार लाख से अधिक रुपए की ठगी की गई है. बताया गया है कि आरोपित सुरेश जाट और अरविंद यादव पिछले 15 दिनों से बारको सिटी ब्यावरा स्थित मकान में किराए से रह रहे थे, जिन्होंने पंजीयन के बाद लालच देते हुए कुछ लोगों को सामान दिया था. साथ ही कुछ लोगों को बुधवार को सामान देने की बात कही गई थी. ठगी के बाद आरोपित भागने की फिराक में थे, इससे पहले पुलिस टीम ने बीती रात दबिश देकर दोनों को हिरासत में लिया. समूह लोन के नाम पर कितने ग्रामीणों से कितनी राशि की ठगी की गई है, अब इन तथ्यों को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ग़ज़ा पर ट्रंप की घोषणा: पीएम मोदी और शहबाज़ शरीफ़ ने दी ये प्रतिक्रिया
Kantara Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ग़दर! ऋषभ शेट्टी के टारगेट पर 'पुष्पा भाऊ, जाने 7वें दिन का कलेक्शन
धनतेरस की रात का जादुई टोटका, सालभर नहीं होगी पैसों की कमी!
Rajasthan: अंता से नरेश मीणा को टिकट नहीं मिलने पर पायलट का बड़ा बयान, प्रमोद जैन के लिए कह दी...
पेट्रोल पंप पर फ्री मिलती है ये 9` चीजें तेल भरवाने के साथ जरूर जान लें कार-बाइक सवार