साहिबगंज, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के साहिबगंज जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग लापता हो गए हैं। इस घटना में 27 लोग सुरक्षित तैर कर बाहर निकल गए हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।
साहिबगंज जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में 31 लोगों को ले जा रही नाव शनिवार को अचानक गंगा नदी में पलट गयी। इस घटना में एक व्यक्ति नदी में डूबने से मौत हो गयी, जबकि 27 लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए हैं। तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पलिस के अनुसार नाव में सवार कुल 31 लोगों में रांगा थाना क्षेत्र के मुकुर झुमुर गांव के 17 आदिवासी समुदाय के लोग भी शामिल थे, जो चूहा मारने महाराजपुर गदाई दियारा क्षेत्र में जा रहे थे। तभी अचानक नाव पलट गयी और उसमें सवार सभी लोग पानी में गिर गए। इस घटना में अदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लापता हैं। 13 सुरक्षित तैर कर बाहर निकलने में कामयाब हो गये।
मामले की जानकारी मिलते है ही गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार नाव से दियारा पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: नीरज, ईशान, यात्री और प्रिया फाइनल में पहुंचे