कुशीनगर (उत्तर प्रदेश), 21 अप्रैल . नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली शुक्ल गांव के पास रविवार रात सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं . सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं.
पुलिस के मुताबिक, नेबुआ नौरंगिया थाना के पडरौना पनियहवा मार्ग पर भुजौली शुक्ल गांव के पास सड़क हादसा हुआ. बरातियों से भरी बेकाबू कार एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई हैं और दो लोग घायल हैं. मरने वालों में सगे भाई शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई है. दो घायल हैं. मृतकों में रामकोला के नारायनपुर चरगांव निवासी हरेंद्र, योगेंद्र, ओमप्रकाश, राजकिशोर, रंजीत, मुकेश और भीम शामिल हैं. राजकिशोर और बजरंगी घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. कार ओमप्रकाश चला रहा था. पुलिस ने घटना की जानकारी पीड़ितों के परिवार को दे दी है.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
कर्नाटक के बाद हिमाचल-तेलंगाना के सीएम को राहुल की चिट्ठी , 'रोहित वेमुला एक्ट' लागू करने का आग्रह
सरकार ने गूगल को भारत का गलत नक्शा दिखाने वाले चीनी ऐप को हटाने का आदेश दिया
6 Dead, Including Child, in Jeep Accident on Bhopal-Jabalpur Highway in Madhya Pradesh
केंद्र सरकार की 8वें वेतन आयोग की घोषणा: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में संभावित वृद्धि
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ और A ग्रेड के लिए अनफिट खिलाड़ी